Test Cricket : टेस्ट मैचों के दिन घटाने की कगार पर ICC, भारत को मिलेगी विशेष छूट!

Mona Jha
Test Cricket
Test Cricket

Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है! सूत्रों के मुताबिक ICC टेस्ट मैचों की अवधि घटाने पर विचार कर रहा है। आने वाले दिनों में टेस्ट मैचों की अवधि पांच दिन की जगह चार दिन की हो सकती है। ICC ने संकेत दिए हैं कि यह नया नियम एक या दो साल के भीतर लागू हो सकता है। हालांकि, भारत को इस नियम से छूट भी मिल सकती है।

Read More : IND vs ENG:इंग्लैंड में इतिहास रचने की बारी.. क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे धोनी-कोहली का रिकॉर्ड?

जय शाह ने रखा था प्रस्ताव

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि अपेक्षाकृत छोटे देश अधिक टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं, क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था लाल गेंद वाले क्रिकेट के समय को घटाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान इस पर चर्चा हुई थी। वहां ICC के चेयरमैन जय शाह ने प्रस्ताव रखा था कि अब से टेस्ट मैचों की अवधि घटाकर चार दिन की कर दी जाए। गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी साढ़े तीन दिन से भी कम समय में खत्म हो गया था।

Read More : IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने प्लेन क्रैश मृतकों को दी श्रद्धांजलि, एक मिनट का रखा मौन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हो सकता है लागू

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को ध्यान में रखते हुए टेस्ट मैचों की दिन कम करने पर विचार कर रहा है। चैंपियन होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका बहुत छोटी टीम के साथ खेलने उतरी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपेक्षाकृत छोटे देश टेस्ट नहीं खेलना चाहते। क्योंकि इसमें लागत की समस्या है और इसमें काफी समय लगता है। नतीजतन, ज्यादातर मामलों में केवल दो टेस्ट की सीरीज ही खेली जाती है। लेकिन अगर टेस्ट की लंबाई कम की जा सके तो तीन हफ्तों के अंदर तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा सकती है।

Read More : WTC Final 2025 Winner: साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत, जश्न में छलके खिलाड़ियों के आंसू, इतने रनों से मारी बाजी?

अगर टेस्ट चार दिवसीय है तो आईसीसी 98 ओवर प्रतिदिन खेलने की योजना बना रही है। हालांकि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पांच दिवसीय टेस्ट खेलने की इजाजत होगी। क्योंकि ये टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, एंडरसन-तेंदुलकर, एशेज जैसी मशहूर सीरीज खेलती हैं। इसलिए आईसीसी इस सीरीज के फॉर्मेट में बदलाव नहीं करना चाहती। हालांकि नए नियम 2027-2029 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में लागू हो सकते हैं। गौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र मंगलवार से शुरू हो रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version