Thalapathy Vijay: तमिल सुपरस्टार और नवगठित ‘TVK ‘ के नेता थलापति विजय एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार किसी फिल्म या राजनीतिक रैली के कारण नहीं, बल्कि उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी के चलते। गुरुवार सुबह विजय के नीलांकराई स्थित आवास पर एक ईमेल के ज़रिए बम धमाके की धमकी दी गई, जिससे सनसनी फैल गई।
बम की सूचना से हड़कंप, तुरंत पहुंचा बम स्क्वॉड
मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में कहा गया था कि विजय के घर में पहले से ही बम प्लांट कर दिया गया है। जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) की टीम फौरन मौके पर पहुंची और पूरे बंगले की तलाशी ली। हालांकि गहन तलाशी के बाद किसी प्रकार का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
विजय की सुरक्षा बढ़ाई गई
बम की झूठी सूचना के बावजूद मामला गंभीर मानते हुए तमिलनाडु पुलिस ने थलापति विजय की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनके आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राज्य की खुफिया एजेंसियां भी अब इस ईमेल की सत्यता और स्रोत की जांच में जुट गई हैं।
क्या करूर की घटना से जुड़ी है धमकी?
यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब थलापति विजय करूर रैली की भयावह घटना को लेकर पहले ही विपक्ष के निशाने पर हैं। 27 सितंबर को करूर में उनकी राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इस हादसे के बाद विजय को मद्रास हाई कोर्ट ने ‘दायित्वहीन’ करार देते हुए फटकार भी लगाई थी। भाजपा समेत विपक्षी दलों ने इस घटना को ‘दुर्घटना’ नहीं, बल्कि ‘षड्यंत्र’ करार दिया था।
क्या धमकी उसी ‘अभिशप्त रैली’ की प्रतिक्रिया?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह धमकी करूर हादसे से उपजे आक्रोश से भी जुड़ी हो सकती है। विजय ने हाल ही में मृतकों के परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत की और उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ समर्थन का आश्वासन भी दिया। बावजूद इसके, कई वर्गों में अब भी ग़ुस्सा बरकरार है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी धमकियां
थलापति विजय पहले ऐसे कलाकार नहीं हैं जिन्हें बम की धमकी मिली हो। हाल के महीनों में तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां नयनतारा और त्रिशा को भी इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि सभी घटनाएं बाद में झूठी साबित हुईं।
राजनीति में प्रवेश करते ही विजय के लिए चुनौतियों का सिलसिला शुरू हो गया है। एक ओर जहां वे तमिलनाडु की राजनीति में ‘बदलाव’ की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोध, विवाद और धमकियां उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि विजय इन परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं और जनता का विश्वास बनाए रखते हैं।
