Thamma Box Office Collection Day 13: आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ‘थामा’ इस साल की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्मों में से एक रही। मैडॉक फिल्म्स की इस रोमांटिक हॉरर कॉमेडी ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही जबरदस्त ओपनिंग की और कुछ ही दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया।
दूसरे संडे पर 3.85 करोड़ की कमाई

फिल्म के दूसरे हफ्ते में एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ से टक्कर के बावजूद ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 108.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे शुक्रवार को इसका कलेक्शन 3 करोड़, और शनिवार को 4.4 करोड़ रहा।
अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ ने रिलीज के 13वें दिन, यानी दूसरे संडे को 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 119.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
आयुष्मान खुराना की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘थामा’
हालांकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अपेक्षित उछाल नहीं आया, लेकिन ‘थामा’ ने आयुष्मान खुराना की 2017 की फिल्म ‘बाला’ के 116.38 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब यह अभिनेता के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। अगला लक्ष्य ‘बधाई हो’ है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 137.31 करोड़ रुपये है। यदि तीसरे वीकेंड तक फिल्म की कमाई में तेजी आती है, तो ‘थामा’ इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।
हिट का टैग पाने के लिए अभी लंबा सफर बाकी

फिल्म की लागत 145 करोड़ रुपये बताई जा रही है, और हिट का टैग पाने के लिए इसे लागत से दुगनी कमाई करनी होगी। हालांकि फिल्म ने 100 करोड़ पार कर लिया है, लेकिन दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में खास तेजी नहीं आई। अब वीकडेज में प्रवेश के साथ ही कलेक्शन में गिरावट की आशंका है।
इस लिहाज से ‘थामा’ के लिए हिट का टैग हासिल करना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। यदि फिल्म अपनी लागत वसूल कर लेती है, तो भी यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।
