Thamma Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की स्टारर फिल्म ‘थामा’ ने दिवाली के मौके पर शानदार ओपनिंग करते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की. हॉरर और कॉमेडी के मिश्रण वाली इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी को चौंका दिया।
Read More: http://Khesari Lal Yadav: “भाभी के लिए…”खेसारी लाल ने ज्योति सिंह के समर्थन में कह दी ये बड़ी बात…
दूसरे दिन आई गिरावट, लेकिन कमाई में बना रहा दम
हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 22.50% की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद ‘थामा’ ने 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह गिरावट सामान्य मानी जा रही है, क्योंकि वीकडेज़ में दर्शकों की संख्या में थोड़ी कमी आना स्वाभाविक है।
तीसरे दिन की कमाई ने किया सबको हैरान
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो इसे सुपरहिट की ओर ले जा रहा है।
‘थामा’ ने पछाड़ा ‘मां’, अब ‘भेड़िया’ को दे रही टक्कर
फिल्म ‘थामा’ ने काजोल की फिल्म ‘मां’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. ‘मां’ ने भारत में 36.08 करोड़ और वर्ल्डवाइड 49.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, ‘थामा’ अब वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ को पछाड़ने के करीब है, जिसने 68.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
‘थामा’ बनी आयुष्मान की सबसे बड़ी हिट बनने की राह पर
दिनेश विजान द्वारा निर्मित मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की यह फिल्म शहरी और प्रीमियम मल्टीप्लेक्स सर्किट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते दर्शकों की रुचि फिल्म में बनी हुई है. हालांकि 6 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, लेकिन मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म 90 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन जाएगी।
‘थामा’ ने अपनी अनोखी कहानी, दमदार स्टारकास्ट और मनोरंजक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया है. शुरुआती तीन दिनों में ही फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे साफ है कि यह आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।
