Amit Shah in Varanasi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को वाराणसी के ताज होटल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन हुआ जिसमें 4 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।बैठक में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड के अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
वाराणसी में संपन्न हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक

मध्य क्षेत्रीय परिषद की इस 25वीं बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव मौजूद रहे।बैठक में विकास, सड़क, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पानी, कानून व्यवस्था, पर्यावरण, वन समेत राज्यों के बीच सीमा विवाद, राज्य सरकारों से जुड़े ऐसे मामले जो केंद्र सरकार के बिना नहीं सुलझ सकते इन पर चर्चा हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों को मुख्य सामान्य सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी का प्रावधान करना,छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करना,महिलाओं और बच्चों के खिलाफ पास्को अधिनियम के तहत यौन अपराध और बलात्कार के मामलों की त्वरित जांच करने के साथ-साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
4 राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में हुए शामिल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वाराणसी में संपन्न हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक के आयोजन पर लिखा कि,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में सहभागिता की।
राज्यों के बीच समन्वय, विकास के विभिन्न आयाम, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संदर्भित यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सार्थक सिद्ध होगी।बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहे।
