Shahrukh Khan को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब कोर्ट में होगी पेशी…खुलेंगे कई बड़े राज?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को धमकी देने वाले शख्स फैजान खान को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है

Aanchal Singh
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan Death Threat: हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को धमकी मिली थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी. शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने की खबर जैसे ही सामने फैंस शॉक रह गए थे. एक्टर को धमकी मिलने के तुरंत बाद ही मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी थी. धमकी देने वाले शख्स फैजान खान को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी आज सुबह पंडरी पुलिस स्टेशन से की गई. फैजान खान (Faizan Khan) को मुंबई पुलिस ने अपनी कार्रवाई के तहत रायपुर से गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस सुबह-सुबह रायपुर पहुंची और उसे पेश होने के लिए कहा गया था.

Read More: UPPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर हंगामा, छात्रों की मांग पर केशव मौर्य का बड़ा बयान….

पुलिस की कार्रवाई और ट्रांजिट रिमांड

पुलिस की कार्रवाई और ट्रांजिट रिमांड

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने फैजान खान (Faizan Khan) की गिरफ्तारी के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगने के लिए आज सुबह रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया. इसके बाद, उसे तुरंत बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया जाएगा. फैजान खान ने पहले दावा किया था कि वह 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस को अपना बयान देने के लिए मुंबई आएगा, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसने यह भी कहा कि वह शारीरिक रूप से नहीं बल्कि ऑनलाइन मोड के जरिए पेश होगा.

शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

दरअसल, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. यह धमकी कुछ दिन पहले मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी 59वीं जन्मदिन पर सुरक्षा कारणों से मन्नत के बाहर अपने फैंस से मिलने का फैसला नहीं लिया. आमतौर पर शाहरुख अपने जन्मदिन पर अपने फैंस से मिलने बाहर आते थे, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से वह मन्नत के अंदर ही रहे. फैंस को भी बाहर रुकने नहीं दिया गया. 5 नवंबर को इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और फैजान खान की गिरफ्तारी को सुनिश्चित किया.

वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान

वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान

वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘डंकी’ में अभिनय किया था. इसके बाद, वह अगले साल अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. यह फिल्म पापा-बेटी की जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका देगी, जो शाहरुख के फैंस के लिए एक खास अवसर होगा. शाहरुख खान की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस के बीच हमेशा बना रहता है, और अब उनकी बढ़ती सुरक्षा के बीच उनकी आने वाली फिल्मों का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read More: PM Internship Scheme में पंजीकरण की बढ़ाई गई अंतिम तिथि, कहीं छूट ना जाए आवेदन का आखिरी मौका…देखें तारीख

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version