फुटपाथ पर दुकान प्रतिबंध का सख्ती से हो पालन- मंडलायुक्त

Mona Jha

लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem

लखनऊ। फुटपाथ पर दुकानें नहीं लग सकतीं। इस प्रतिबंध का अब सख्ती से पालन होगा। शहर में ट्रैफिक की स्थिति देखने निकलीं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने यह निर्देश देते हुए अवैध पार्किंग पर तुरंत कार्रवाई को कहा है। मंडलायुक्त ने लालबत्ती, विक्रमादित्य और कालिदास मार्ग चौराहे का निरीक्षण किया।

Readmore: मशहूर अदाकारा डॉली सोही ने गंभीर बीमारी से जीती जंग

Readmore: समीक्षा अधिकारी को ब्लैकमेल कर दो लाख की ठगी..

मंडलायुक्त ने कहा कि..

पाबंदी के बावजूद फुटपाथ पर बड़ी संख्या में दुकानें लगी हैं। इनके कारण ट्रैफिक बाधित होता है। जहां-तहां वाहनों की पार्किंग भी जाम का बड़ा कारण है। इस वजह से ट्रैफिक की चाल धीमी हो गई है। एक से दूसरे स्थान पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा है। मंडलायुक्त ने मातहत अफसरों से कहा कि कहीं भी फुटपाथ पर दुकानें नहीं दिखनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रहे, इसकी जिम्मेदारी सभी संबंधित विभागों की है। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम प्रमुख समस्या है। लोगों को इससे दिक्कतें होती हैं।

BJP Vs SP: बीजेपी प्रवक्ता ने बताया सपा कार्यकर्त्ता क्यों नहीं जाते राम मंदिर ?

100 मीटर दायरे में सौन्दर्यीकरण करवाएं..

मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि शहर के चौराहों के 100 मीटर दायरे में सौन्दर्यीकरण करवाएं। चौराही को सुंदर बनाएं। इसके लिए जरूरी है कि पहले ट्रैफिक से जुड़ी समस्या दूर की जाए। जहां जरूरी हो वहां सड़क चौड़ी करें। अनावश्यक कट बंद करें। जरूरत पर डिवाइडर हटाएं यदि उनकी वजह से दिक्कत आ रही है। कमिश्नर ने लालबत्ती लॉरेटो और वीवीआईपी गेस्ट हाउस के निकट पाथ विकसित करने के निर्देश दिए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version