The Bengal Files Box Office Day 1: पहले दिन ही ढह गया ‘द बंगाल फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस किला… आखिर क्यों खाली रहे सिनेमाघर?

Aanchal Singh
The Bengal Files
The Bengal Files

The Bengal Files Box Office Day 1: ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी कड़ी ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आए हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। महीनों से फिल्म का ज़ोरदार प्रमोशन किया जा रहा था। यहां तक कि अमेरिका में इसका प्रीमियर भी आयोजित किया गया था। लंबे इंतजार के बाद फिल्म बड़े पर्दे तक पहुंची, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही।

Read More: Raj Kundra case: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, 60 करोड़ के घोटाले का आरोप

पहले दिन की कमाई निराशाजनक

आपको बता दे कि, फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें थी। यह फिल्म 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, यानी कलकत्ता दंगों पर आधारित है। हालांकि, ओपनिंग कलेक्शन ने फिल्म की रफ्तार धीमी कर दी। जहां 2022 में आई ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन लगभग 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ इस आंकड़े के करीब भी नहीं पहुंच पाई।

पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अर्ली अनुमान के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 1.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म का प्रदर्शन तय करेगा कि यह लंबी रेस की घोड़ी साबित होगी या नहीं।

वीकेंड पर रहेगी बड़ी चुनौती

फिल्म की शुरुआती कमाई से निराशा जरूर हाथ लगी है, लेकिन शनिवार और रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसके भविष्य की दिशा तय करेगा। अगर वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में बढ़ी, तो फिल्म को संभलने का मौका मिल सकता है। वहीं, गिरावट आने पर इसकी रफ्तार और धीमी हो सकती है।

‘बागी 4’ से क्लैश पड़ा भारी

‘द बंगाल फाइल्स’ का टकराव टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ से हुआ है। रिलीज़ के पहले दिन ही ‘बागी 4’ ने 12 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई करते हुए बाज़ी मार ली। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू जैसे सितारे नजर आए। लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी ‘बागी’ की चौथी किस्त होने की वजह से फिल्म को पहले से ही दर्शकों का बड़ा सपोर्ट मिला है।

सफलता की राह वीकेंड के नतीजों पर टिकी

विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर लोगों में उत्सुकता जरूर थी, लेकिन शुरुआती कमाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर यह फिल्म अपनी पकड़ मजबूत कर पाती है या ‘बागी 4’ के आगे कमजोर पड़ जाती है। ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म के रूप में रिलीज़ हुई यह कड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना प्रभाव छोड़ पाएगी, इसका फैसला आने वाले दिनों में होगा।

Read More: The Bengal Files Review: विवादों के बीच आई ‘द बंगाल फाइल्स’, फिल्म को देख भावुक हुए दर्शक

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version