‘The Bengal Files’ की रफ्तार धीमी, पहले सोमवार को 60% की गिरावट

Nivedita Kasaudhan
the bengal files
the bengal files

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई में पहले सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने केवल 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा रविवार की कमाई से लगभग 60% कम है। रविवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस गिरावट से साफ है कि फिल्म का शुरुआती जोश अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

Read more: The Bengal Files Box Office Day 3: वीकेंड पर द बंगाल फाइल्स ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, थिएटरों में हाउसफुल शो

अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

the bengal files
the bengal files

अगर फिल्म के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो पहले दिन (5 सितंबर) को इसने 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसमें करीब 28.75% की बढ़त देखने को मिली और कमाई पहुंची 2.25 करोड़ रुपये तक। तीसरे दिन (रविवार) को फिल्म ने फिर से 22.22% की ग्रोथ दिखाई और कलेक्शन हुआ 2.75 करोड़ रुपये। लेकिन चौथे दिन की गिरावट ने इसकी गति को धीमा कर दिया। अब तक चार दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.85 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

बजट के मुकाबले बहुत पीछे है रिकवरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ का बजट करीब 30 करोड़ रुपये है। ऐसे में चार दिनों की कमाई के बाद फिल्म ने अपने बजट का केवल 26.1% ही रिकवर किया है। अगर फिल्म का प्रदर्शन आगे भी इसी तरह धीमा रहा तो लागत का आधा हिस्सा निकालना भी मुश्किल हो सकता है। कमाई की रफ्तार को देखकर फिल्म के निर्माताओं की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।

‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर आधारित

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 16 अगस्त 1946 को हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह वह दिन था जब भारत की आजादी से ठीक एक साल पहले कोलकाता और नोआखली जैसे क्षेत्रों में हिंसक दंगे भड़क उठे थे। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उस समय हिंदुओं पर अत्याचार हुए और बड़े पैमाने पर नरसंहार हुआ। फिल्म की कहानी दर्शकों को उस समय की राजनीति, सांप्रदायिक तनाव और विभाजन की विभीषिका से रूबरू कराती है।

स्टार कास्ट में दिग्गज कलाकारों की भरमार

फिल्म में कई जाने-माने कलाकार नजर आ रहे हैं। प्रमुख भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, और पल्लवी जोशी हैं। इनके अलावा दर्शन कुमार, सिमरत कौर, शाश्वत चटर्जी, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास, मोहन कपूर, पालोमी घोष, और नामाशी चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।

क्या फिल्म उठा पाएगी रफ्तार?

‘द बंगाल फाइल्स’ एक संवेदनशील और ऐतिहासिक विषय को उठाती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ कमजोर पड़ती दिख रही है। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। शुरुआती दिनों में भले ही कलेक्शन में कुछ वृद्धि हुई, लेकिन अब इसकी धीमी चाल चिंता का विषय बनती जा रही है। अगर फिल्म को लंबे समय तक सिनेमाघरों में बने रहना है और बजट के बराबर कमाई करनी है, तो उसे दर्शकों से और मजबूत समर्थन की आवश्यकता होगी।

the bengal files
the bengal files

Read more: Salman Khan: “‘दबंग’ के डायरेक्टर ने सलमान खान को बताया इंडस्ट्री का गुंडा, लगाएं कई गंभीर आरोप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version