‘The Bengal Files’ ट्रेलर लॉन्च पर रोक, विवेक अग्निहोत्री बोले- ये तानाशाही है, मुझे चुप नहीं कराया जा सकता

Chandan Das
the bengal Files

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम कोलकाता में उस समय विवादों में आ गया जब स्थानीय पुलिस ने आयोजन को रोक दिया। इस पर निर्देशक व निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “तानाशाही और अराजकता” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ राजनीतिक दबाव में किया गया है ताकि फिल्म का सच जनता के सामने न आ सके।

विवेक अग्निहोत्री ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

मौके पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए विवेक ने कहा, “CBFC से पास फिल्म का ट्रेलर दिखाने से रोका जाना कानून का उल्लंघन है। पुलिस यहां इसलिए आई थी कि हम फिल्म का ट्रेलर न दिखा सकें। ये लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है।” उन्होंने आगे कहा कि “कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है।”फिल्म के विषय को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि ‘द बंगाल फाइल्स’ जनसांख्यिकीय परिवर्तन (Demographic Change) जैसे संवेदनशील मुद्दे को उजागर करती है। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार नहीं चाहती कि यह फिल्म लोगों तक पहुंचे क्योंकि यह उन्हीं की नीतियों के कारण हुए जनसांख्यिकीय बदलाव को सामने लाती है।” विवेक ने स्पष्ट किया कि वे डरने वाले नहीं हैं और किसी भी सूरत में “सच को सामने लाने से पीछे नहीं हटेंगे।”

FIR की पृष्ठभूमि में उठा नया विवाद

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेताओं ने फिल्म के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इन एफआईआर में फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी को नामजद किया गया है। हालांकि, इससे पहले हाईकोर्ट इन सभी एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा चुका है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगातार बाधाएं सामने आ रही हैं।

विवेक बोले- “मुझे चुप नहीं कराया जा सकता”

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रोक को लेकर विवेक ने दो टूक कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक आंदोलन है। यह उन कहानियों को दिखाती है जिन्हें सालों से दबाया गया। लेकिन मुझे चुप नहीं कराया जा सकता, और न ही सच को रोका जा सकता है।”उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे खुद सच्चाई को देखें और तय करें कि उन्हें क्या जानना है।‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, और इसका निर्माण उन्होंने पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल के साथ मिलकर किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स और तेज नारायण अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई है और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ एक बार फिर सेंसरशिप, अभिव्यक्ति की आज़ादी और राजनीतिक हस्तक्षेप जैसे मुद्दों के केंद्र में आ गई है। कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च रोकने की घटना ने इन विवादों को और गहरा कर दिया है। अब देखना होगा कि विवेक अग्निहोत्री अपनी बात जनता तक पहुंचाने में कितना सफल हो पाते हैं।

Read More : KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में 3 महिला सैन्य अधिकारियों ने जीते 25 लाख, सभी राशि वेलफेयर फंड में किया दान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version