US-Japan Trade Deal:अमेरिका और जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी व्यापारिक डील हुई है, जिसमें करीब 550 अरब डॉलर का निवेश शामिल है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील की घोषणा करते हुए कहा कि,जापान पहली बार अमेरिका के लिए अपना बाजार पूरी तरह खोलने पर राजी हुआ है और इस कदम से अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
अमेरिका-जापान की सबसे बड़ी व्यापारिक डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा-टैरिफ तभी हटाऊंगा जब कोई देश अमेरिका के लिए अपने बाजार खोलने को तैयार हो।अगर ऐसा नहीं हुआ तो और ज्यादा टैरिफ लगाए जाएंगे।राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार,इस डील से लाखों नई नौकरियों का सृजन होगा और इसका 90 फीसदी लाभ अमेरिका को मिलेगा।
जापान ने 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ पर सहमति जताई
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी बताया कि,जापान ने 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने पर सहमति जता दी है,जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलित होगा। इसी के साथ ट्रंप ने फिलीपीन्स और इंडोनेशिया के साथ भी व्यापार समझौतों की घोषणा की है।इन दोनों देशों से आयातित वस्तुओं पर अब 19 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा।
Read more:Cyber Attack: छोटी सी चूक, बड़ा नुकसान, 158 साल पुरानी कंपनी साइबर हमले की शिकार…
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान के साथ इतनी बड़ी बिजनेस डील के तुरंत बाद व्हाइट हाउस में कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्यों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा,मैंने इतिहास के सबसे बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं मुझे लगता है कि,शायद जापान के साथ इतिहास का सबसे बड़ा समझौता है इसके लिए हमने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की जो अमेरिका के लिए एक बड़ा सौदा है।
अमेरिका को मुनाफे का अधिकतम प्रतिशत
Read more:Cyber Attack: छोटी सी चूक, बड़ा नुकसान, 158 साल पुरानी कंपनी साइबर हमले की शिकार…
सीएनएन के अनुसार,इस समझौते के तहत अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले जापानी सामानों पर 15 फीसदी पारस्परिक टैरिफ लगाया जाएगा।ट्रंप ने कहा,अमेरिका को मुनाफे का 90 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।यह समझौता प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ महीनों से अटकी हुई बातचीत के बाद एक बड़ी सफलता है क्योंकि ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने की 1 अगस्त की समय सीमा नजदीक आ रही है।
Read more:
भारत के लिए अमेरिका-जापान की डील चेतावनी
आपको बता दें कि,डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान को पहले चेतावनी दी गई थी उन्होंने कहा था बिजनेस वार्ता विफल रहने की स्थिति में अमेरिका जापान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा जापान का अब 15 प्रतिशत टैरिफ पर सहमत होना और अमेरिका के साथ 550 अरब डॉलर की डील पर साइन करना यह दर्शाता है कि,अमेरिकी दबाव की रणनीति जापान पर काम कर गई।इसके अलावा अमेरिका ने फिलीपींस पर 19 प्रतिशत टैरिफ और इंडोनेशिया पर 19 प्रतिशत टैरिफ के साथ ऐसे समझौते किए हैं।भारत के लिए अमेरिका-जापान की यह डील एक बड़ी चेतावनी है क्योंकि अमेरिका भविष्य में भारत के साथ भी टैरिफ पर ऐसी शर्त रख सकता है जिससे भारत अपनी शर्तों से पीछे हटने को मजबूर हो।