भाजपा नेता ने कोतवाली में बैठकर इंस्पेक्टर को हड़काया…

Aanchal Singh

संभल संवाददाता- मुबारक अली

  • ” तू तड़ाक मत बोलना इंस्पेक्टर साहब, बता दे रहा हूं, मेरठ की भाषा मेरठ में दिखाना, यहाँ नही चलेगी “

Uttar Pradesh: पूर्व की सपा सरकार में नेताओ की दबंगई के वीडियो सामने आना तो आम बात थी, थानों में घुस कर स्थानीय सपा नेता पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हड़काते रहते थे। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता ने सपा को हटा कर भाजपा को दूसरी बार सत्ता में आने का मौका दिया है।

लेकिन अब उसी तरह के रंग भाजपा के नेताओ ने भी दिखाने शुरू कर दिए है। ताजा मामला उस समय संभल की चंदौसी कोतवाली से सामने आया जब भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

Read more: औरैया जनपद पहुंचे राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे

दरअसल आपको बता दे कि हाल ही में यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संभल पहुँचे थे। जहां पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जिले के अधिकरियों को निर्देश दिया गया है कि महीने में एक भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा बताई जा रही समस्याओं को सुना करें।

भाजपा नेता विशाल चौहान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ चंदौसी कोतवाली पहुँचे थे, और इंस्पेक्टर द्वारा उनके मन मुताबिक काम नही करने के चलते भाजपा नेता ने अपने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ही जमकर हड़काया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version