- भाजी खाने के बाद सभी को हुई उल्टियां
- हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल
- जिला अस्पताल में सभी का इलाज जारी
- तेजगढ़ थाना के परासई गांव की घटना
मध्य प्रदेश संवाददाता- विवेक सेन
दमोह मध्यप्रदेश। ठंड का मौसम आते ही लोग चने की भाजी को बड़े ही चाव के साथ खाते हैं, लेकिन दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के परासई गांव में इसी चने की भाजी को खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। जब उन्हे लगातार उल्टियां होना शुरू हुई तब आनन-फानन में इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल लाया गया। सभी बीमार मरीजो की हालत में सुधार हुआ है। पीड़ितों के स्वयं के चने की भाजी खाने से सभी की हालत बिगड़ गई।
जिला अस्पताल में इलाज करा रहे 60 वर्षीय कोमल अहिरवार के भतीजे ने बताया कि रात में वह अपने खेत से चने की भाजी तोड़कर लाया था। जिसे घर की महिलाओं के द्वारा बनाया गया और उसके बाद पूरे परिवार ने भोजन किया। करीब एक घंटे बाद परिवार के लोगों को सिर में दर्द होने के साथ ही उल्टियां होना शुरू हो गई। परिवार के सात सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी।

Read More: दूल्हे को हुआ डेंगू, तो दुल्हन पहुंची अस्पताल, रचाई शादी
बीमार मरीजो को कराया गया भर्ती

इसके बाद 108 की सहायता से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों के ने सभी का बीमार मरीजो का इलाज शुरू किया। इलाज के बाद सभी की सेहत में सुधार है। जिस चने की भाजी को खाने से परिवार के सात लोगों की सेहत बिगड़ी है। चने की फसल पर जो कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाता है वह चने की भाजी के पत्तों पर चिपका रहा हो और धोने के बाद भी न निकला हो और इसे खाने के बाद एक-एक कर लोगों को उल्टियां होने लगी।