All-Party Delegations:केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के उद्देश्य से सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में भेज रही है।सत्ता और विपक्षी दलों का यह प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद,प्रमुख राजनीतिक व्यक्तित्व और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल होंगे।
Read more : MS Dhoni IPL Retirement: एमएस धोनी के संन्यास पर सस्पेंस खत्म! अचानक हुआ बड़ा खुलासा
केंद्र सरकार ने विपक्षी सांसदों को दी अहम जानकारी

इस बीच,मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि,यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को दर्शाती है।उन्होंने कहा,भारत का सामूहिक संकल्प दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने के महत्व को दिखाएगा।इसके साथ ही,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्री का आभार व्यक्त किया।
Read more : Vat Savitri 2025: बिना बरगद पेड़ के कैसे पूरी होगी वट सावित्री पूजा? एक क्लिक में जानें सभी जरूरी बातें
सुप्रिया सुले ने जताया सरकार का आभार

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद सुप्रिया सुले ने कहा,भारत आतंकवाद से लड़ने के अपने संकल्प में एक गर्व,मजबूत और अडिग देश है।केंद्र सरकार की ओर से जिन 7 सांसदों को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है उनमें कांग्रेस की ओर से शशि थरुर,जेडीयू के संजय कुमार झा,बीजेपी से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा,डीएमके से कनिमोझी,एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत शिंदे को शामिल किया है।
Read more : Vat Savitri 2025: बिना बरगद पेड़ के कैसे पूरी होगी वट सावित्री पूजा? एक क्लिक में जानें सभी जरूरी बातें
कांग्रेस ने शशि थरुर के नाम पर जताई हैरानी
कांग्रेस की ओर से जिन 4 सांसदों की लिस्ट केंद्र सरकार द्वारा मांगे जाने पर जारी की गई उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा,सांसद गौरव गोगोई,डॉ सैयद नासिर हुसैन और राजा बरार का नाम शामिल था लेकिन बीजेपी की ओर से शशि थरुर का नाम शामिल किए जाने पर कांग्रेस ने हैरानी जताई है।कांग्रेस की ओर से महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है ताकि ऑपरेशन सिंदूर से राजनीतिक लाभ उठाया जा सके।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कई आतकीं ठिकानों को ध्वस्त किया।भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन्स के जरिए हमले की कोशिश की लेकिन भारत ने उसके भेजे ड्रोन्स को नष्ट कर दिया।