Baba Siddique हत्या मामले में मुड़ी जांच की दिशा….SRA परियोजना से जुड़े तार, सबूत खंगालने में जुटी मुंबई पुलिस

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अब पुलिस की जांच ने एक नया मोड़ लिया है, और यह मुख्य रूप से बांद्रा की झुग्गी पुनर्वास परियोजनाओं से जुड़े बिल्डरों पर केंद्रित हो गई है. सिद्दीकी के बेटे, जीशान सिद्दीकी, ने इस संदर्भ में पहले ही कुछ सवाल उठाए थे, जिनका समाधान अब पुलिस जांच के दायरे में आ गया है.

Aanchal Singh
Baba Siddique

Baba Siddique: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है जहां अब तक हत्या की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर कर रही थी वहीं अब इस हत्या मामले की जांच बांद्रा (पूर्व) में झुग्गी पुनर्वास परियोजना को अंजाम देने वाले कुछ डेवलपर्स की ओर मुड़ गई है।

Read More:UP News: यूपी में पोस्टरवार से गरमाई राजनीति, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर सत्तापक्ष और विपक्ष में नारेबाजी जारी

बाबा सिद्दीकी हत्या में बदली जांच की दिशा

बाबा सिद्दीकी हत्या में बदली जांच की दिशा

बताया जा रहा है कि,मुंबई पुलिस एसआरए परियोजना से जुड़े कुछ डेवलपर्स से इस मामले में पूछताछ करेगी इससे पहले भी पुलिस परियोजना से जुड़े कुछ लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने एसआरए परियोजना से जुड़े एक मामले को लेकर सवाल उठाए थे जिसके बाद अब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर के अलावा बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार एसआरए परियोजना से जुड़े कुछ लोगों से जोड़कर भी देख रही है।

हत्या के एसआरए परियोजना से जुड़े तार

हत्या के एसआरए परियोजना से जुड़े तार

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि,उनके पिता को बांद्रा (पूर्व) में एसआरए ग्रुप परियोजना से जुड़े होने के कारण निशाना बनाया गया है जिसके बाद पुलिस ने एसआरए कार्यालय से कुछ दस्तावेज को एकत्रित किया है हालांकि पुलिस को अब तक इसमें कुछ अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं।जीशान सिद्दीकी ने एसआरए परियोजना के खिलाफ पहले विरोध प्रदर्शन किया था जिसके आरोप में पुलिस ने जीशान सिद्दीकी और 8 उनके करीबियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया था।

Read More:Haryana: साजिश, धोखा और कत्ल! प्यार में अंधी बेटी ने प्रेमी संग मिलकर रची मां की मौत की खौफनाक साजिश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

आपको बता दें कि,बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर की ओर से ली गई है जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अब तक गैंग के कई शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है चूंकि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बेहद करीबी रहे हैं इसलिए इससे पहले जिस तरह से सलमान खान को बार-बार लॉरेंस गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी इसके बाद ही सलमान खान को डराने की वजह और संदेश देने के लिए बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है।

12 अक्टूबर को हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

12 अक्टूबर को हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

12 अक्टूबर 2024 को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर आए थे कार्यालय से बाहर आते ही पहले से घात लगाए 3 शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने की दशा में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।

Read More:PM-Vidyalaxmi Scheme: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मोदी सरकार की मंजूरी, कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलेगा आर्थिक सहारा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version