जिलाधिकारी ने 22 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण…

Shankhdhar Shivi

प्रतापगढ़ संवाददाता – गणेश राय

प्रतापगढ़ : जनपद में दिनांक 22 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने तहसील सदर के अन्तर्गत नन्दन वन चांदमारी के निरीक्षण में पौधरोपण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये और कहा कि प्रभारी मंत्री जी द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें इसलिये पौधरोपित किये जाने हेतु पानी व पौधों की सुरक्षा व्यवस्था कर ली जाये।

विकास खण्ड लक्ष्मणपुर…


इसी प्रकार उन्होने वृक्षारोपण स्थल जोगापुर के तिना का पुरवा का निरीक्षण किया तो वहां पर गड्ढे ठीक से ढंग से खुदे हुये नही पाये गये जिस पर ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि पौधरोपण हेतु गड्ढे ठीक ढंग से तत्काल खुदवा ले, उन्होने कहा कि वृक्षारोपण के दौरान पानी एवं खाद की व्यवस्था तथा पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के अन्तर्गत घूरी का पुरवा (मिश्रपुर) में बने खेल के मैदान का निरीक्षण किया और खेल के मैदान के बगल एक छोटा तालाब/जलाशय एवं पानी की व्यवस्था हेतु समरसेबुल के लिये प्रस्ताव कराकर इसका निर्माण कराया जाये जिससे बच्चों को खेल से सम्बन्धित सुविधाये प्राप्त हो सके।

Read more: जल के महत्व को समझना होगा ताकि आने वाला कल सुरक्षित रहे…

जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों…

तहसील लालगंज के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थल शीतलमऊ वन का निरीक्षण कर पौधरोपण से सम्बन्धित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि समय से पौधरोपित किये जाये और उसकी देखभाल करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराये गये वृक्षारोपण की सिंचाई एवं सुरक्षा हेतु स्वयं जिम्मेदार होगें और कहा कि वृक्षारोपण के दौरान समस्त सूचनाये, फोटोग्राफ मुख्यालय द्वारा तैयार किये गये पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकास खण्ड स्तरों पर प्रातः 6 बजे से सांयकाल 6 बजे तक पौधरोपण का कार्यक्रम कराया जायेगा।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद…

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान जो भी पौध रोपित किये जाये उनकी देखभाल एवं सुरक्षा व्यवस्था अवश्य की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0पी0 श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राम अचल कुरील, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल सुशील कुमार मिश्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version