‘पतन अब तय है, कोई रास्ता नहीं बचा….’ Sanjay Nirupam ने राहुल गांधी और पार्टी की भविष्यवाणी को लेकर कही बड़ी बात

संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस (Congress) का पतन अब तय है, और राहुल गांधी की (Rahul Gandhi) 'भारत जोड़ो यात्रा' भी इस पार्टी के भविष्य को सुधारने में असफल रही है.

Aanchal Singh
sanjay nirupam

Sanjay Nirupam: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के मतदान में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. जनता को साधने के लिए चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. ऐसे में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारो का सिलसिला भी लगातार है. एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है. संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस (Congress) का पतन अब तय है, और राहुल गांधी की (Rahul Gandhi) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ भी इस पार्टी के भविष्य को सुधारने में असफल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का भविष्य अब बिल्कुल नहीं बचा है और पार्टी की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है.

Read More: Champions Trophy के लिए पाकिस्तान जाएगी Team India ? BCCI ने कर दिया बड़ा ऐलान….

राहुल गांधी की यात्रा पर की टिप्पणी

राहुल गांधी की यात्रा पर की टिप्पणी

बता दे कि, संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी 100 करोड़ रुपये खर्च करके पूरे देश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उन्होंने लाखों लोगों से सीधी बात की. इसके बावजूद अगर लोकसभा चुनाव में पार्टी को 100 सीट भी नहीं मिल रही है, तो यह कांग्रेस की उपलब्धि नहीं, बल्कि दुर्भाग्य है.”

कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन पर दिया बयान

कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन पर दिया बयान

संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने यह भी साफ किया कि साल 2019 में जब शिवसेना और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन हुआ, तो उन्होंने इस गठबंधन के खिलाफ मुखर विरोध किया था. उन्होंने कहा, “मैं अकेला था जो इस गठबंधन का विरोध कर रहा था, क्योंकि मुझे लगता था कि यह गठबंधन कांग्रेस और शिवसेना दोनों के लिए नुकसानदायक होगा. आज यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस का पतन हो चुका है.” संजय निरुपम का कहना था कि कांग्रेस का पतन कोई अचानक घटना नहीं थी, बल्कि इसकी शुरुआत तब हो गई थी जब उन्होंने इस गठबंधन के खिलाफ आवाज उठाई थी.

बीजेपी के चुनाव प्रचार पर निरुपम का विचार

बीजेपी के चुनाव प्रचार पर निरुपम का विचार

संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कांग्रेस (Congress) की कुछ सीटों में वृद्धि को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सीटें बढ़ी तो जरूर, लेकिन इसका कारण कांग्रेस की खुद की उपलब्धियां नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार बीजेपी का प्रचार अपेक्षाकृत कमजोर था, और यह कांग्रेस को थोड़ी राहत दिलाने में कामयाब रहा. इसके अलावा, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बीजेपी ने हार के बाद खुद को सुधारने के लिए बेहतर प्रयास किए थे, जिसका असर दिख रहा है.

Read More: Israel Attack on Lebanon: इजराइल-हिज्बुल्लाह तनाव के बीच लेबनान में हालात बिगड़े, 40 से ज्यादा लोग मारे गए

कांग्रेस के नेताओं पर भी तीखा हमला बोला

कांग्रेस के नेताओं पर भी तीखा हमला बोला

संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कांग्रेस (Congress) के नेताओं पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता दो बार लोकसभा चुनाव हारने के बाद तीसरी बार हारने के बाद भी विपक्ष में बैठने पर जश्न मनाते हैं. यह कांग्रेस की कर्महीनता का प्रतीक है.” उनका कहना था कि कांग्रेस अब कभी भी वापसी नहीं कर पाएगी, क्योंकि पार्टी का पतन तय हो चुका है, और उसकी गति केवल धीमी हुई है. संजय निरुपम के इस बयान से साफ है कि उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और राहुल गांधी की नीतियों पर कड़ा सवाल उठाया है. उनका कहना था कि कांग्रेस की हालत अब सुधारने लायक नहीं है और आने वाले दिनों में इस पार्टी के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है.

Read More: ‘लाल टोपी, काले कारनामे…बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ’ करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए CM Yogi ने किस पर साधा निशाना ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version