संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग सामान जलकर हुआ राख..

Mona Jha

रायबरेली संवावददाता : बलवंत सिंह

रायबरेली : आग से लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख खाने पीने के पड़े घटना महाराजगंज तहसील अंतर्गत कोडरी गांव की । बीती रात झोपड़ी में लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र के ग्राम सभा मोन के अंतर्गत आने वाले कोडरी गांव में रजीत मौर्य पुत्र रामनरेश मौर्य के घर पर लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया वहीं उन्हीं की घर की एक महिला बुजुर्ग शिवपियारी ने बताया कि आग से लाख डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Read more : Live-In Relationship को हाई कोर्ट ने बताया टाइम पास…

अब तो शाम को खाना कैसे बनेगा इसके लिए भी दिक्कत है आग कैसे लगी जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो महिला ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी है आग से काफी नुकसान हुआ है। वही जानकारी मिलने पर पहुंचे हल्का लेखपाल विवेक सिंह ने आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया।

Read more : नकली जूते बनाना पड़ा भारी, भरना होगा 10 लाख का हर्जाना

पति बना शैतान मायके में रह रही पत्नी को घर में घुसकर गंडासे से काटा..

रायबरेली संवावददाता : बलवंत सिंह

रायबरेली : रायबरेली में एक पति बना शैतान मायके में रह रही पत्नी को घर में घुसकर गंडासे से काटा, पति द्वारा किए गए हमले में पत्नी के दोनों पर वह हाथ कटे, पत्नी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामखेड़ा गांव का है ,जहां की रहने वाली शिवकला पुत्री स्व महावीर उम्र 27 वर्ष की शादी कानपुर के झकरकटी निवासी कपिल पुत्र वासुदेव के साथ हुई थी लेकिन पति-पत्नी के विवाद के चलते पत्नी काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी।

Read more : युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल ने विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन

विधिक कार्रवाई शुरू कर दी..

लेकिन देर रात शराब के नशे में धुत पति अपनी ससुराल पहुंच गया और घर में सो रही अपनी पत्नी पर गड़ासे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया पति द्वारा किए गए हमले से पत्नी के दोनों जहां पैर कट कर लटक गए वही एक हाथ भी कट गया परिजनों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version