अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने का मामला पहुंचा , मानवाधिकार आयोग

Sharad Chaurasia
Highlights
  • अधिवक्ता को हथकड़ी

बिहार(मुजफ्फरपुर): संवाददाता – रुपेश कुमार

मुजफ्फरपुर। अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा गया है। अधिवक्ताओं ने गायघाट पुलिस के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है। अधिवक्ताओं ने पीटने का भी लगाया आरोप लगाया है। मुजफ्फरपुर में एडवोकेट्स एसोसिएशन ने मुजफ्फरपुर पुलिस के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र का है। जहां इस थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को हथकड़ी लगाये जाने का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुँच गया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि अधिवक्ता को गायघाट थाने की पुलिस द्वारा थाना हाजत में काफी बेरहमी से मारा – पीटा गया।

अधिवक्ताओं में आक्रोश

Outrage among advocates

इसके साथ ही हथकड़ी लगाकर उन्हें कोर्ट लाया गया। घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश की स्थिति है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर में विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमें गायघाट थाने की पुलिस के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। मामले को लेकर मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा मानवाधिकार आयोग में मामले की पैरवी कर रहे है।

Read more: हरियाणा भर में अलर्ट इंटरनेट और स्कूल बंद , केंन्द्र सरकार ने भेजा सुरक्षा बल

बाबा गरीबनाथ का हुआ भव्य महा श्रृंगार

Baba Garibnath's grand grand make-up

मुजफ्फरपुर। सावन माह की चौथी और पुरुषोत्तम मास की इस दूसरी सोमवार पर देर रात बाबा गरीबनाथ का गेंहू से महाश्रृंगार किया गया है। बाबा गरीब नाथ के महाश्रृंगार के लिए 11 क्विंटल गेंहू से महाश्रृंगार किया गया। इसके पूर्व पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ में गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक कराया उसके बाद महाश्रृंगार कर आरती की गयी। अदभुत महा श्रृंगार को देख भक्त हुए अभिभूत हो गई गया। भक्तों ने हर हर महादेव और बोलबम के जयकारें लगाए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version