अधिकारियों की अनदेखी पर मेयर का फूटा गुस्सा, मंत्री पंवार के समक्ष रखी पीड़ा

Editor
By Editor

हिसार 
हिसार में बीते दिन शुक्रवार को ग्रीवांस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार पहुंचे। जहां उन्होंने समस्याएं सुनी। शहर की महाबीर कॉलोनी में 2 साल से लीक सीवरेज समस्या का परिवाद सामने आया। परिवादी ने कहा कि यहां सीवरेज लाइन पुरानी है और लंबे समय से लीक है। कई बार मेयर प्रवीण पोपली को भी अवगत करवाया जा चुका है। बैठक में मौजूद मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि परिवादी बिल्कुल ठीक कह रहे हैं। यह समस्या यहां लंबे समय से है। 

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। अफसरों को 20 बार फोन करो तब भी नहीं सुनते हैं। जनता के सामने हमें सुनना पड़ता है। एसई जनस्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाबीर कॉलोनी सीवरेज लाइन की रिपेयर के लिए टेंडर कर दिया है, लेकिन इसके स्थाई समाधान के लिए लाइन को बड़ा करना होगा, इसे अमरुत प्रोजेक्ट के तहत रिप्लेस करने के लिए प्रपोजल हाई पावर परचेज कमेटी के पास भेजा हुआ है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version