पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लाखों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश

Laxmi Mishra

गाजियाबाद रिपोर्टर -प्रवीन मिश्रा

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में बदमाशो के हौसले बुलंद हैं। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में व्यस्त इलाके में बेखौफ बदमाश एक बैंक के बाहर से पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लाखों रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। बदमाशो की संख्या दो बताई जा रही है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशो की पहचान और तलाश में जुटी है।

Read More: कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन दृष्टिहीन को नहीं दिला पा रहा उसकी जमीन

पॉश इंदिरापुरम इलाके के नीति खंड इलाके में बदमाशो ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब दो पेट्रोल कर्मी करीब 9 लाख 56 हजार रूपए के एसबीआई बैंक में जमा करवाने के लिए एक बैग में लेकर पहुंचे थे। बैंक के बाहर ही पीछे से सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बदमाशो के पीछे भागते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए।

Lucknow  :  छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश ||

आला पुलिस अधिकारी ने लिया जायजा

वही घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस में मौके पर पहुंची है और अपराधियों की तलाश में जुटी है डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया 8 पुलिस टीमें घटना के खुलासे के लिए गठित की गई है। मौके पर आला पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं और मौके पर पहुंच घटनाक्रम का जायजा लिया है।

Read More: अगर मैं बुलडोजर चलाऊंगा तो अगले 15 दिनों तक नहीं रुकूंगा-Supreme Court 

डीसीपी शुभम पटेल के अनुसार जल्दी बदमाशों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा। पुलिस के अनुसार बदमाशो की संख्या दो थी, और वह बाइक पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से रूपयों से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए अब पुलिस जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी करेगी। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version