IPL के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला आज,MI ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

Aanchal Singh
csk vs mi

MI vs CSK: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है और आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है. वही अगर मुंबई इंडियंस के फार्म की बात करें तो पिछले कुछ मैचों में मुंबई की टीम का शानदार फॉर्म रहा है और ऐसे में टीम अपनी लगातार तीसरे जीत का पीछा कर रही है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में खेले जाने वाले मैचों में अपने खराब फॉर्म से उबरने की कोशिश कर रही है. बता दे कि, दोनो टीमो के बीच टॉस हो चुका है और मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. अब देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या का टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला कितना कारगर साबित होता है.

Read more: Akhilesh Yadav ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

जसप्रित बुमराह इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के साथ, MI उम्मीद कर रही होगी कि वे अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर जीत की हैट्रिक बना सकें. वही दूसरी ओर, सीएसके के पास पावर हिटर्स की अच्छी खासी हिस्सेदारी है, जिसमें शिवम दुबे सबसे आगे हैं. इस बीच, एमएस धोनी, जो इस सीज़न में बमुश्किल बल्ले से दिखे हैं, भीड़ के पसंदीदा होंगे.

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल

Read more: दर्दनाक सड़क हादसा में 7 लोग जिंदा जले,ट्रक में जा घुसी कार..फिर दोनों वाहनों में लगी भीषण आग

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version