Brazilian Model: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वोटिंग धांधली के आरोप लगाकर देश की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लाखों फर्जी वोट डाले गए, और इसी के दम पर भाजपा ने चुनाव जीता। राहुल ने इसे अपना ‘H-बम’ यानी ‘हाइड्रोजन बम’ बताया था, जिसकी चर्चा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जोरों पर थी।
राहुल गांधी का बड़ा आरोप
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में कुल 2 करोड़ मतदाताओं में से 25 लाख फर्जी वोटर बनाए गए। यानी करीब 12 प्रतिशत वोट फर्जी थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन नकली वोटों के जरिए चुनाव नतीजों को प्रभावित किया।राहुल ने कहा, “बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है। हमारे पास सबूत हैं कि एक ही फोटो को कई नामों के साथ मतदाता सूची में इस्तेमाल किया गया।”
‘ब्राजीलियन मॉडल’ की तस्वीर से मचा बवाल
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ब्राजीलियन महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह तस्वीर 22 अलग-अलग नामों के साथ वोटर लिस्ट में इस्तेमाल हुई और इस महिला के नाम से 10 अलग-अलग बूथों पर वोट डाले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर भारी हंगामा मच गया।
रहस्यमयी महिला ने तोड़ी चुप्पी
इस विवाद के बीच ब्राजील की रहने वाली लारिसा नामक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “क्या पागलपन है! (What a madness!) मेरा भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है। मेरी तस्वीर एक स्टॉक इमेज वेबसाइट से खरीदी गई थी। मुझे नहीं पता कि इसे कहां और कैसे इस्तेमाल किया गया। मैं कभी भारत नहीं गई हूं। मैं ब्राजील की डिजिटल इन्फ्लुएंसर और हेयरड्रेसर हूं। मुझे भारतीय लोग पसंद हैं।”
लारिसा ने आगे कहा, “भारतीय मीडिया मेरी तस्वीर दिखा रहा है, कई पत्रकार मुझसे इंटरव्यू के लिए संपर्क कर रहे हैं। मैं बस यह साफ करना चाहती हूं कि तस्वीर मेरी है, लेकिन वोटिंग से मेरा कोई संबंध नहीं है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पेशे से मॉडल नहीं, बल्कि एक डिजिटल क्रिएटर हैं।
‘H-बम’ से बढ़ी सियासी गर्मी
राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही संकेत दिया था कि वे जल्द ही एक बड़ा ‘H-बम’ फोड़ने वाले हैं। तब से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर जारी था कि आखिर यह ‘H-बम’ क्या है। बुधवार को उन्होंने साफ किया कि उनका ‘H-बम’ असल में हरियाणा चुनाव में हुई ‘वोटिंग धांधली’ से जुड़ा खुलासा है।राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस के पास इस कथित फर्जीवाड़े के डिजिटल सबूत हैं और पार्टी जल्द ही इसे चुनाव आयोग के समक्ष पेश करेगी।
भाजपा ने किया आरोपों का खंडन
वहीं भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को बेसिर-पैर का बताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कांग्रेस की “राजनीतिक निराशा” का परिणाम है। भाजपा का कहना है कि हरियाणा में चुनाव पूरी पारदर्शिता से हुए थे और राहुल का आरोप सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है।राहुल के ‘H-बम’ से भले ही राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया हो, लेकिन अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि कांग्रेस अपने आरोपों के क्या सबूत पेश करती है और चुनाव आयोग इस पर क्या रुख अपनाता है।
Read More: Tejashwi Yadav on Bihar Chunav: तेजस्वी यादव ने परिवार संग किया मतदान,कहा-‘बदलाव के लिए वोट करें’
