‘नया महाभारत शुरू हो गया,चक्रव्यूह में घेरने की साजिश रची गई’ऐसा क्यों बोले Pappu Yadav?

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ चुका है,बस कुछ ही दिनों में इसकी शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में बिहार की सियासत में हर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. इंडिया गठबंधन में शामिल आरजेडी और Congress के बीच भले यहां सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत हो गई है. इसी बीच बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. पप्पू यादव को महागठबंधन से टिकट नहीं मिला है फिर भी वे कांग्रेस के सिंबल पर इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अड़े हैठे हुए है.

read more: BJP प्रत्याशी के नामांकन में अलीगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम,सतीश गौतम ने दाखिल किया नामांकन

Pappu Yadav ने पूर्णिया सीट से नामांकन का किया ऐलान

बीते दिन पप्पू यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि,वो भी लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य हैं,भले लालू जी अपने परिवार के 2-4 बच्चों को ही अपना परिवार मानते हों. पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में चले जाने और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से नामांकन का ऐलान कर दिया है.Pappu Yadav ने कहा कि.वो 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अब पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को नामांकन में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील करते हुए अपनी तुलना महाभारत के अभिमन्यु से कर दी है और कहा है कि नए महाभारत में भी उनके खिलाफ साजिश और चक्रव्यूह रचा जा रहा है.

‘एक बड़े चक्रव्यूह में घेरने की साजिश रची गई’

इसी कड़ी में पप्पू यादव ने आगे कहा, ‘महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया गया था. पुन: एक बार नया महाभारत शुरू हो गया है. आपके बेटे पप्पू को ईश्वर ने अर्जुन के पथ पर चलने के लिए चुना है जिसे एक बड़े चक्रव्यूह में घेरने की साजिश रची गई है. मैं नहीं जानता मेरा क्या कसूर है, मेरा क्या गुनाह है. मैं सिर्फ बेटे की तरह सबकी सेवा करता हूं और न्याय के लिए खड़ा रहता हूं, जहां से सभी रास्ते बंद होते हैं वहीं से गरीब, मजदूर, लाचार आम आवाम के लिए आपके बेटे पप्पू का रास्ता शुरू होता है. अपने बेटे को बचाने के लिए जरूर आशीर्वाद दें.’ हालांकि पप्पू यादव ने वीडियो में खुद की तुलना अभिमन्यु से तो जरूर की है लेकिन ये नहीं बताया कि उनके लिए कौरव कौन है.

read more: Varun Gandhi के चुनाव लड़ने की अटकलों पर मेनका गांधी ने लगाया विराम!कहा इन दिनों वह अपनी फैमिली में व्यस्त

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version