अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाला गिरफ्तार,जानें कौन है आरोपी?

Mona Jha

Bomb Threat in Ambani Wedding : कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को मुंबई सात फेरे लिए. इस भव्य शादी समारोह में शिरकत करने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मेहमानों ने शिरकत थे। बॉलीवुड, हॉलीवुड, स्पोर्ट्स और दुनियाभर के बड़े बिजनेसमैन इस शादी में पहुंचे थे।

इस बीच अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, आरोपित शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अंबानी के घर बम होने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय आरोपी गुजरात का रहने वाला है और पेशे से वह एक इंजीनियर है।

Read more :Lucknow में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक…प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद CM योगी का बड़ा निर्देश

पुलिस ने गुजरात में दबोचा

बता दें कि मुंबई पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से एक युवक को अरेस्ट किया है। यह युवक इंजीनियर है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई थी। इसमें जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट करने के बाद मुंबई लेकर आ रही है। आरोपी की पहचान विरल शाह के तौर पर हुई है।इस युवक ने एक्स यूजर @ffsfir के तौर पर लिया था कि मेरा दिमाग बेशर्मी से सोच रहा है कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में खरबों डॉलर। पोस्ट के बाद पुलिस ने शादी समारोह की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Read more :पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री

आरोपी को लाया जा रहा मुंबई

वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में की गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे मंगलवार सुबह गुजरात स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि ‘एक्स’ पर जिस अकाउंट से यह पोस्ट शेयर की गई थी, उसका ‘यूजर’ वडोदरा में है। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम को पड़ोसी राज्य के शहर में भेजा गया और उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है।

Read more :Bihar News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 घायल

अफवाह या सच में दी थी धमकी?

अंबानी की शादी में बम की धमकी से हड़कंप: सोशल मीडिया पर यूजर ने लिख दी बड़ी  बात, मुंबई पुलिस कर रही तलाश - Haribhoomi

इस पोस्ट की सूचना एक नागरिक ने पुलिस को दी जिसके आधार पर अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को खंगाला। पुलिस ने इस बम की धमकी को एक अफवाह माना, लेकिन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित विवाह समारोह के आसपास सुरक्षा बढ़ा दिए गए थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version