देश में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार,केंद्र और राज्य सरकार की बढ़ी टेंशन

Aanchal Singh

Covid 19 new variant JN1: देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सराकार ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं।

read more: Jammu-Kashmir के पुंछ में सैन्य वाहन पर आतंकी हमला,4 जवान शहीद सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

WHO की पूर्व वैज्ञानिक ने जनता को किया आश्वस्त

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने जनता को आश्वस्त किया है कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। देश में कोरोना के नए वैरियंट स्ट्रेन JN.1 मिलने के बाद से केंद्र से लेकर राज्य सरकार पहले से ही सचेत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड​​​​-19 के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,997 है।

RTPCR में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

यूपी के कई जिलों से भी कोरोना के मामले सामने आए है। बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके में एक 17 वर्षीय लड़का कोविड पॉजिटिव पाया गया है। उनके परिवार के सदस्यों और डॉक्टर के क्लिनिक के कर्मचारियों का संक्रमण के लिए परीक्षण किया गया लेकिन वे नकारात्मक पाए गए हैं। 17 वर्षीय लड़के को लगातार बुखार आ रहा था और परिजन उसका इलाज प्राइवेट डॉक्टरों से करा रहे थे। 18 दिसंबर को एंटीजन टेस्ट कराने पर वह पॉजिटिव पाए गए। आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

बुजुर्ग महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

यूपी के लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। महिला को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत थी इसलिए दो दिन पहले जांच कराई गई। वह ठीक है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने कहा, उनके संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति का परीक्षण सकारात्मक नहीं आया। इस बीच, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है, ने कहा: कोविड-19 के नए उप-संस्करण से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश में आवश्यकतानुसार नमूनों की जांच की जा रही है। यह कोई नया वैरिएंट नहीं बल्कि एक सब-वेरिएंट है।

read more: अयोध्या में अगर की है एडवांस बुकिंग तो होगा नुकसान,CM योगी ने जारी किया ये आदेश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version