Operation Sindoor:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई थी। हर तरफ से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी। लोगों की यही भावना भारतीय सेना ने अपने ऐतिहासिक ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के माध्यम से जवाब में दिखाई। 6 मई की आधी रात को करीब 1:44 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।
आतंक के खिलाफ “नयापन और निर्णायकता”
इस सर्जिकल स्ट्राइक में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए जबकि 60 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये आतंकी ठिकाने भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। भारतीय सेना की यह कार्रवाई न सिर्फ सटीक थी, बल्कि इससे यह भी साफ हो गया कि भारत अब आतंक के खिलाफ “नयापन और निर्णायकता” के साथ खड़ा है।
सेलिब्रिटीज़ ने दी भारतीय सेना को सलामी
देशभर में इस सफल ऑपरेशन की सराहना हो रही है। आम जनता से लेकर बड़े-बड़े नेताओं और फिल्मी सितारों तक ने भारतीय सेना को सलाम किया है। दक्षिण भारत के सुपरस्टार्स ने भी इस मौके पर देशभक्ति से लबरेज़ पोस्ट साझा किए।
मेगास्टार रजनीकांत ने भारतीय सेना को नमन करते हुए लिखा कि देश को आप पर गर्व है।
चिरंजीवी ने ‘जय हिंद’ लिखते हुए तिरंगे की इमोजी के साथ पोस्ट साझा की।
अल्लू अर्जुन, जो जल्द ही ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे, ने भी ऑपरेशन सिन्दूर की तारीफ करते हुए लिखा, “न्याय जरूर मिलना चाहिए, जय हिंद।”
जूनियर एनटीआर ने लिखा, “मैं हमारी भारतीय सेना की सुरक्षा और मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं। #ऑपरेशनसिन्दूर।”
एकजुटता और गर्व का माहौल
पूरे देश में इस कार्रवाई के बाद से एकजुटता और गर्व का माहौल है। हर तरफ तिरंगा लहराया जा रहा है और सोशल मीडिया पर #OperationSindoor ट्रेंड कर रहा है। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और साहस का प्रतीक बन गया है।