टप्पेबाजों ने डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर बैग पार किया…

Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem

दुबग्गा में टप्पेबाजों ने डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर पीछे वाली सीट पर रखा बैग पार-कर दिया। बैग में चार हजार रुपये नगदी, कागजात व सामान था। दुबग्गा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

लखनऊ: दुबग्गा के बसंतकुंज कालोनी निवासी डॉ. मनोज कुमार उन्नाव की फतेपुर चौरासी सीएचसी पर मेडिकल अफसर के पद पर तैनात हैं। डॉ. मनोज के मुताबिक शनिवार शाम को वह ड्यूटी कर कार से घर लौट रहे थे। वह दुबग्गा मेडिकल स्टोर के पास पहुंचकर कार सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेने चले गए। कुछ देर बाद लौटकर आए तो देखा कि कार के पीछे वाले गेट के दाहिनी तरफ का शीशा टूटा हुआ था। सीट पर रखा बैग गायब था। बैग में चार हजार रुपये नगदी, पावर बैंक, कपड़े व जरूरी कागजात थे। इंस्पेक्टर दुबग्गा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

साइबर जालसाजों ने नौकरी का झांसा देकर 24.60 लाख हड़पे…

साइबर जालसाजों ने पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर 24.60 लाख रुपये पार कर दिए। जालसाज ने भरोसे में लेने के लिए यू-ट्यूब वीडियो लाइक करने पर कुछ समय तक रुपये भेजे। तहरीर पर मानकनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

धीमे-धीमे 24.60 लाख रुपये जमा करा लिए…

आरडीएसओ कालोनी निवासी सौरभ यादव के मुताबिक बीते 16 मई को उनके व्हाट्सएप पर काल आई। जालसाज ने पार्ट टाइम नौकरी का झांसा दिया। बातों में आकर उन्होंने हामी भर दी। जालसाज ने यू ट्यूब वीडियो लाइक करने व ऑनलाइन टॉस्क दिया। इसके बदले शुरुआत में रुपये भी मिले। कुछ समय बाद काम में कमी बताकर पैसा काटने लगे। इसके बाद पूरा पैसा वापस मिल जाने की बात कहकर और पैसे डलवाते रहे। धीमे-धीमे 24.60 लाख रुपये जमा करा लिए। अब जालसाजों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इंस्पेक्टर मानकनगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version