बहुचर्चित बेहमई हत्याकांड में 43 साल बाद आया फैसला एक दोषी को हुई उम्रकैद की सजा

Mona Jha

Kanpur Dehat:उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बहुचर्चित बेहमई हत्याकांड में 43 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है.इस मामले में कोर्ट ने एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है जबकि एक को बरी कर दिया है.बेहमई हत्याकांड का फैसला आने में इतना लंबा वक्त लग गया इसके पीछे लचर पैरवी और कानूनी दांव पेंच को माना जाता है.कोर्ट ने आज 43 साल बाद इस केस में दस्यु सुंदरी कही जाने वाली फूलन देवी के साथी श्यामबाबू को उम्र कैद की सजा का ऐलान किया है.श्याम बाबू फिलहाल जेल में बंद है लेकिन फूलन देवी समेत अन्य कई आरोपी और गवाहों की मौत हो चुकी है।

Read More:“भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा”- PM मोदी

43 साल बाद आया बेहमई कांड का फैसला

कानपुर देहात में ये चर्चित बेहमई हत्याकांड 14 फरवरी 1981 को हुआ था.इस दिन 43 साल पहले 20 लोगों को एक लाइन में खड़ा करके बेखौफ तरीके से गोलियों से भून दिया गया था.कई सालों तक चली लंबी सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट (एंटी डकैती) जज अमित मालवीय ने ये फैसला सुनाया है।इस मामले की मुख्य आरोपी फूलन देवी की 2001में दिल्ली में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.जिस समय फूलन देवी की हत्या की गई उस वक्त वो उत्तर प्रदेश से सांसद थी।

Read More:सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने किसान संगठनों के आंदोलन पर केंद्र सरकार पर बोला हमला…

बेहमई कांड का मुद्दा संसद में भी खूब गुंजा था

बेहमई गांव में फूलन देवी ने करीब 20 ठाकुरों को गोली से छलनी कर दिया था.बेहमई कांड ने ही फूलन देवी को दस्यु सुंदरी का तमगा दिया था.कानपुर देहात के निकट बेहमई गांव में दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने एक ही गांव के 20 ठाकुरों की लाइन में खड़ा कर गोली मारकर हत्या कर दी.इस घटना से न केवल यूपी बल्कि पूरा देश थर्रा उठा थी.उस समय संसद में भी ये मुद्दा खूब गुंजा था।

Read More:कृषि निर्यात के बढ़ावा के लिए 29 करोड़ से बनेगा Sardar Vallabhbhai Patel निर्यात सुविधा केंद्र

10 साल की उम्र में हो गई थी फूलन देवी की शादी

फूलन देवी 10 अगस्त 1963 को उत्तर प्रदेश के जालौन के घूरा का पुरवा में पैदा हुई थी.वो गरीब और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखती थी.पैतृक संपत्ति के विवाद में उसकी जमीन को चाचा ने हड़प लिया था उस समय फूलन देवी 10 साल की उम्र में ही अपने चाचा से लड़ पड़ी थी.घर वालों ने उसकी शादी 10 साल की ही उम्र में उससे 30-40 साल बड़े आदमी से करवा दी.उस आदमी ने फूलन देवी के साथ बलात्कार किया,धीरे-धीरे फूलन देवी का स्वास्थ्य खराब होने लगा और उन्हें वापस अपने मायके आना पड़ गया.कुछ दिन बाद जब फूलन देवी वापस गई तो पता चला की उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version