Iran-Israel War:ईरान और इजराइल के बीच चौथे दिन भी लगातार जंग जारी है दोनों देशों की ओर से एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी जा रही हैं जिससे अबतक कई लोगों की जानमाल का नुकसान हुआ है।इजराइल ने रविवार की रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।इससे पहले इजराइल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने सोमवार सुबह सेंट्रल इजराइल में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 लोग घायल हो गए।
Read more : BEL Share Price: निवेशकों के लिए बना ‘नोट छापने’ का मौका, एक्सपर्ट्स ने बताया टॉप PSU स्टॉक
ईरान-इजराइल के बीच चौथे दिन भी जंग जारी
रविवार शाम इजराइल ने पूर्वी ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला किया.यह ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की शुरुआत के बाद से इजराइल का ईरान के ऊपर सबसे लंबी दूरी का हमला है।ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल के हमले से अबतक 224 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।जबकि अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।
Read more : Lucknow Airport:लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान उठा धुआं.. मची अफरातफरी
ईरान के 14 वैज्ञानिक और कई कमांडर ढेर
ईरान-इजराइल के जंग का आज चौथा दिन है जब दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे के ऊपर ताबड़तोड़ मिसाइलों का हमला जारी है।इजराइल ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरु किया जिसके तहत इजराइल ने ईरान के ऊपर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया।इजराइल की कार्रवाई में ईरान में अबतक 14 वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए हैं।इजराइल के ऑपरेशन राइजिंग लॉयन हमले के विरुद्ध ईरान ने ट्रू प्रॉमिस थ्री नाम से जवाबी कार्रवाई की जिसके तहत ईरान ने इजराइल के ऊपर सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं।इस बीच इजराइल के राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
Read more : Sonia Gandhi Health: सोनिया गांधी की फिर बिगड़ी तबीयत..इस अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत?
13 जून से जारी जंग अबतक जारी
आपको बता दें कि,ईरान और इजराइल के बीच 13 जून से जंग जारी है इजराइल ने 13 जून को सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था जिसे उसने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन नाम दिया था इसके बाद ईरान ने भी इजराइल के खिलाफ ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री लॉन्च कर इजराइल के ऊपर जवाबी हमला किया।ईरान का दावा है कि,इजराइली हमले में अब तक 224 लोगों की मौत हुई है।दोनों देशों के बीच जंग पर अब दुनिया की नजर है जिसको लेकर अमेरिका भी दोनों देशों के एक्शन पर अपनी बारीकी से नजर रख रहा है।हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि,ईरान और इजराइल के बीच जल्द शांति समझौता होगा जंग को ज्यादा समय तक नहीं ले जाया जाएगा।