Kaushambi के मंझनपुर तहसील में केवल कागजों पर दौड़ रही विकास की लहर Prime TV की ग्राउंड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा।

Mona Jha

Kaushambi uttar pradesh: कौशांबी के मंझनपुर तहसील के ग्राम तियरा जमालपुर के मजरा मोज्जमपुर में विकास कार्यों की कमी एक बड़ा मुद्दा है।जहां अनगिनत सड़कें टूटी हुई हैं, नालियों में गंदगी का अंबार लगा है,जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आते हैं।इन सब के बावजूद ग्राम प्रधान पप्पू सरोज का दावा है कि,उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल में गांव की कायाकल्प कर विकास की गंगा बहा दी है।

Read more : Mahakumbh Mela 2025: योगी सरकार ने की श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता प्रदान,केंद्रीय अस्पताल में मरीजों का इलाजRead more :

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए बड़े आरोप

ग्रामीणों का ग्राम प्रधान पर आरोप है कि,गांव में विकास नाम की कोई चीज ही नहीं है।प्राइम टीवी की टीम ने जब ग्राउंड जीरो पर जाकर वहां का जायजा लिया तो मालूम हुआ कि,ग्राम प्रधान से इलाके की जनता खासा नाराज है ग्रामीणों ने बताया गली का निर्माण ना होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है, हैंडपंप खराब होने के कारण उनको पानी की समस्या हुई जिसके बाद उन्होंने खुद चंदा मिलाकर हैंडपंप को बनवाया है।

Read more : OYO में आने वाले कपल्स के लिए हुआ बदलाव, होटलों में अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने से किया वर्जित

जमीनी स्तर पर धराशाही हुए विकास के सारे दावे

इस स्थिति में ग्राम प्रधान के विकास के सभी दावे जमीनी स्तर पर धराशाही होते दिखाई दिए।जब इस विषय में ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिश की गई तो ग्राम प्रधान कैमरा देखकर भाग खड़े हुए और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया।अब यह एक बड़ा सवाल है कि,जहां यूपी सरकार विकास कार्यों पर इतना जोर दे रही है,वहीं सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हर महीने अपने गृह जनपद के गावों के विकास कार्यों को दशा-दिशा बदलने में लगे हैं तो वहीं ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से विकास कार्यों को केवल कागजों में दिखाकर पूरी रकम निकाल ली जाती है।

Read more : Maha kumbh Mela को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

ग्राम प्रधान ने बात करने से किया इनकार

ग्रामीणों ने बताया कि,कई बार आईजीआरएस के माध्यम से जिलाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत की गई लेकिन जांच करने आए अधिकारियों को ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव गुमराह कर झूठी रिपोर्ट लगा देते हैं तो फिर ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य कैसे होगा? इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना जरूरी है।जब इस विषय में ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिश की गई तो ग्राम प्रधान ने सीधा फोन कट कर दिया और फोन उठाना बंद कर दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version