साठी नवनिर्मित थाना भवन के कार्यो का निरीक्षण किया गया

Sharad Chaurasia
Highlights
  • थाना भवन

बिहार (बेतिया): संवाददाता – विनोद कुमार

Bettiah: खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से है, जहां बिहार पुलिस भवन निर्माण के महानिदेशक विनय कुमार ने साठी नवनिर्मित थाना भवन के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्य बहुत अच्छा और संतोषजनक पाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि साठी थाने में चारदीवारी का निर्माण बहुत जल्द कराया जाएगा। थाना में पहले से बने पुराने भवनों के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

भूमि की पैमाइश कराकर बनेंगे पुलिस भवन

Police building will be built after measuring the land

पूरे बिहार में जिस थाने को अपनी भूमि उपलब्ध नहीं है वहां भूमि की पैमाइश कराकर भूमि उपलब्धता के साथ भवन थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही नवनिर्मित भवन में पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा फर्नीचर उपलब्ध कराया जा रहा है। पुलिस बलों एवं अधिकारियों के आवास एवं पुलिस बल के लिए बैंक की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी जिसे पाइपलाइन में डाल दिया गया है। हमारी कोशिश यही है कि पूरे बिहार की सभी थाना हर तरह से लैस हो किसी थाने को किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जिसके लिए हर थाने को पुलिस भवन निगम एवं बिहार सरकार के द्वारा एक सुनिश्चित राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

read more: विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी, रोहतास जिले में की शिरकत

रखरखाव एवं साफ सफाई का दिया निर्देश

Instructions for maintenance and cleaning

जिसे थाने के रखरखाव एवं साफ सफाई एवं किसी तरह की खर्च में कोई कमी ना हो नवनिर्मित भवन में हर तरह की सुविधा से लैस होगी कंप्यूटर से फाइल रखने के लिए कंपैक्टर दी जाएगी सभी भवनों की मरमती की व्यवस्था की जा रही है। फंड राज सरकार ने आवंटन कर दिया है सिर्फ बिल्डिंग बना देना हमारा उद्देश्य नहीं है उसकी मेंटेनेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी सभी बिंदुओं पर सरकार और निगम की दृष्टि है ।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version