युवक ने नदी में लगाई छलांग , पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Sharad Chaurasia
Highlights
  • रेस्क्यू अभियान

उ0प्र0 (बरेली): संवाददाता – शिवानी समदर्शी

बरेली। किला नदी में बीते मंगलवार को एक व्यक्ति नदी में कूद गया था । इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस द्वारा रेस्क्यू भी चलाया गया था हालांकि नदी में कूदने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी थी। बुद्धवार किला पुलिस को मिनी बाईपास अशोका होटल के पीछे एक शव देखने की सूचना मिली थी। जब किला पुलिस मौके पर पहुंची तब शव नदी में उतरा रहा था । पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जब शव को बाहर निकाला गया तब उसकी हालत काफी खराब थी।

नशें का आदी था युवक

young man addicted to drugs

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक फरजान (40)पुत्र सुल्तान नशे का आदी था , कल उसके शव को काफी तलाशने की कोशिश की गई थी, लेकिन आज उसका शव किला नदी से बरामद हो गया । मृतक की पत्नी के मुताबिक उसका पति कल घर से अचानक कहीं चले गए थे उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका था।आज उनके शव मिलने की पुलिस से सूचना मिली।

read more: इन राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी…

दो दिन बाद शव नदी में उतराता मिला

किला इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक फरजान नशे का आदी था। जब वह नदी के किनारे बैठा हुआ था तब उसका पैर नदी में चला गया था , गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना स्थल के आसपास कैमरे भी थे, जिसमें नदी में कूदने की पुष्टि नहीं हुई है। आज शव को वरामद कर करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Two days later the body was found floating in the river

इस दो दिन के अथक प्रयास के दौरान किला पुलिस की भूमिका काफ़ी अहम रहीं कल दिन ढ़लने तक किला थाना इंचार्ज राजीव कुमार अपने दल बल के साथ मुस्तैदी से लगे रहे, तथा आज सुबह फ़िर गोताखोरों के माध्यम से फरजान की लाश को बरामद करा लिया। करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह भी कल से आज तक उनका साथ देते रहे और अपनी महती भूमिका निभाई।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version