रेलवे ट्रैक पर युवक की बेल्ट और लात घूंसो से कि पीटाई…

Shankhdhar Shivi

हरदोई संवाददाता: Harsh Raj…

हरदोई के पिहानी इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें करीब दर्जन भर लोग एक युवक को पीटते नजर आ रहे है। इस दौरान आसपास खड़ी महिलाओं ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इन सबके बावजूद दबंगों ने लात घूंसो और बेल्ट से पिटाई जारी रखी।

बाइक मौके पर छोड़कर फरार…


पिहानी थाना क्षेत्र के महमूदपुर सरैया निवासी सबा हैदर बाइक से जा रहा था, इसी बीच गांव की परवीन को बाइक से टक्कर लग गई। हादसे के बाद वह बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जब वह घर पहुंचा तो परवीन के परिवारवालों ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की। उस समय दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दिया। जिसके बाद सबा हैदर दुकान के लिए सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था।

Read more: इन घरेलू उपाय से रोक सकते है बालो को सफेद होने से..

महिलाओं ने उसे बचाने का किया प्रयास…


इसी बीच दबंगों ने रेलवे क्रॉसिंग संख्या 21 डी-2 ई के पास उसको घेर कर पिटाई करना शुरू कर दिया। जिसमें दबंगों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान आसपास खड़ी कुछ महिलाओं ने उसे बचाने का प्रयास किया। इन सबके बावजूद दबंगों ने महिलाओं की एक न सुनी और उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे। फिर किसी तरह वहां पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने मामले को शांत कराया। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जोकि अब चर्चा में बना है।

रेलवे ट्रैक पर मारपीट…


एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पिहानी थाना क्षेत्र के महमूदपुर सरैया में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सबा हैदर बाइक लेकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक से परवीन को टक्कर लग गई। जिसके बाद वह बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इसी घटना को लेकर परवीन के घरवालों ने सबा हैदर के घर में घुसकर और रेलवे ट्रैक पर मारपीट की है। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version