शव को घाट ले जाने के लिए नही पैसे, बांस में शव लटकाकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे परिजन

Sharad Chaurasia
Highlights
  • अंतिम संस्कार

प्रयागराज संवाददाता- नंदलाल गुप्ता

Jhunsi Prayagraj: झूंसी थाना क्षेत्र के नीबी गांव में रहने वाले मुसहर समाज नखडू जो की मूल रूप से बनारस के रहने वाले है। झूंसी थाना क्षेत्र के नीबी गांव में रहकर पत्तल बेचकर जीवन यापन करते है। नखड़ू की पत्नी अनीता देवी उम्र लगभग 26 वर्ष की बीमारी के कारण मौत हो गई। जिसके बाद नखडु और उसके ससुर ने पैसे के अभाव होने के कारण बांस में बांधकर अन्तिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। तभी जैसे ही वह झूंसी के छतनाग रोड के पास पहुंचे थे। तो स्थानीय लोगो की नजर उनपर पड़ी तो स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी मदद किया गया।

ट्रैक्टर अर्थी ले जाने के लिए नही थे पैसे

मृतिका के पति नखडू ने बताया कि पत्नी कई दिनों से बीमार थी जिसका मृत्यु आज हो गई थी। पैसा की व्यवस्था नही होने के कारण मजबूरी में बांस में बांध कर दारागंज पुल के नीचे बसे रिश्तेदारों के पास ले जाकर अंतिम संस्कार करना चाहते थे। मृतका अनीता 26 वर्ष के पिता मैनेजर ने बताया कि पैसा नही होने के कारण मजबूरी में पैदल बांस में बांधकर ले जाना पड़ रहा था।

Read more: Ayodhya Mosque: बदला गया अयोध्या मस्जिद का नाम और डिजाइन..

राहगीर ने की मद्द

देखते ही देखते मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई थी। सुभाष और ओम प्रकाश नामक व्यक्ति ने तत्काल 500-500 सौ रूपए की मदद किया तो आस पास खड़े अन्य लोगों ने मदद का हांथ आगे बढ़ाया और देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने उस परिवार की मदद के लिए आगे आए। झूंसी में बांस में लटका कर महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए के जा रहे पिता और पति के मदद के लिए जुटे राहगीर।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version