Box office पर गूंज मचाने वाली Animal पर मचा बवाल

Aanchal Singh

Animal: बॉलीवुड की रिलीज हुई फिल्मों का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है और ये कोई नई बात नहीं है। कभी फिल्म का विवाद टाइटल से जुड़ा होता तो कभी कंटेंट से। विवादों के घेरे में वैसे तो काफी सारी फिल्में आई है, लेकिन कुछ फिल्में जैसे पीके, गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और द कश्मीर फाइल्स विवादों के घेरे में आ चुकी है। अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भी विवादों के घेरे में फंसती नजर आ रही है।

read more: दरोगा की पिस्टल से महिला को लगी गोली, हालत नाजुक

सांसद रंजीत रंजन ने अपना दर्द जाहिर किया

500 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही ताबड़तोड कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का रिकार्ड तोड़न में लगी हुई है। इसी बीच फिल्म विवादों के घेरे में आ गई। फिल्म देखने वालों में से कुछ लोग ऐसे है, जो फिल्म का जमकर समर्थन कर रहे है तो वही कुछ लोग ऐसे भी है जो इस फिल्म का विरोध कर रहे है। एनिमल फिल्म का विवाद अब संसद तक पहुंच गया है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है।

संसद में उठा एनिमल का मुद्दा

फिल्म एनिमल में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए है, जो कि हिंसात्मक है। जिसको लेकर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने संसद में आवाज उठाई है। उनका कहना है कि इसका युवाओं पर गलत असर हो रहा है। रंजीत रंजन के अनुसार, उनकी बेटी रणबीर कपूर की एनिमल देखने गई थी और आधी रात को थिएटर से रोते हुए बाहर चली आई और घर आकर भी काफी दुखी थी। उन्होंने कहा कि, फिल्म समाज का आईना होती हैं और समाज पर भी इनका बहुत असर होता है। खास तौर पर युवा वर्ग फिल्मों से काफी प्रेरित होता है. हिंसा अन्य फिल्मों में भी दिखाई जाती है। लेकिन, इस फिल्म (एनिमल) में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाई गई है।

सांसद रंजीत रंजन: फिल्म में इतनी हिंसा क्यों?

इसी कड़ी में रंजन ने आगे बोलते हुए कहा कि‘आखिर एक फिल्म में इतनी हिंसा क्यों? फिल्मों में महिलाओं के साथ हिंसा और अपमान को जस्टिफाई करना बिलकुल ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि कबीर सिंह में शाहिद कपूर का किरदार जिस तरह अपनी प्रेमिका के साथ व्यवहार करता है और इस फिल्म का किरदार जिस तरह अपनी पत्नी के साथ व्यवहार करता है, उसे फिल्म में जस्टिफाई करते दिखाया गया है। जिस पर विचार करना बहुत ज्यादा जरूरी है।’

read more: कोतवाली में युवक को घसीटने का वीडियो हुआ वायरल…

संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म निर्देशित की

विवादों के घेरे में घिरी फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे। फिल्म संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म ने बुधवार को 27.80 करोड़ रुपये की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, भारत में फिल्म ने अब तक हिंदी में 300 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन पहुंच गया है। यह फिल्म अपराध और अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पिता-पुत्र रिश्ते की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version