उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक बिलेश्वर मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा कुछ दिनों पूर्व प्राचीन शिवलिंग को खंडित कर दिया गया था जिससे पूरे इलाके में हिंदू समुदाय के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है।मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि,मंदिर से हिंदू समुदाय के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है क्योंकि यह मंदिर द्वापर युग में स्थापित किया गया था जिसका धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व है।मंदिर में स्थित शिवलिंग को खंडित किए जाने की खबर से लोगों में आक्रोश है जिससे हिंदू समुदाय की भावना आहत हुई है जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Read More:Maharajganj News: कब्रिस्तान के पास खड़ी कर में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
प्राचीन शिवलिंग खंडित होने से लोगों में बढ़ा आक्रोश

मंदिर को लेकर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग की स्थापना स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर युग में महाभारत युद्ध के बाद भगवान शिव की अराधना के लिए की थी।माना जाता है कि,यह शिवलिंग महाभारत के अमर पात्र अश्वत्थामा के लिए भी पूजनीय है जो आज भी यहां पूजा करने आते हैं। यही कारण है कि यह मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर भी है।बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने शिवलिंग को खंडित अवस्था में पाया। यह देखकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मंदिर में एकत्र हो गए।उन्होंने इस घटना को धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इलाके में तनाव की स्थिति पर पहुंचा पुलिस प्रशासन
मंदिर में शिवलिंग के खंडित होने और हिंदू समुदाय में फैले आक्रोश की जानकारी मिलते ही पुरवा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत रहने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि,दोषियों को पकड़ने के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मौके पर पहुंचकर सीओ ने लोगों को कराया शांत
वहीं उन्नाव में हुई इस घटना ने एक बार फिर से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि,प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।लोगों ने मंदिर परिसर में चौकीदार नियुक्त करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।स्थानीय लोगों के आक्रोश पर प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।सीओ अजय कुमार सिंह लोगों को शांत कराते हुए कहा, हम दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे मंदिर हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है इसकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।