वाराणसी में PM मोदी के रोड शो में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा,काशी नगरी में दिखेगी लघु भारत की झलक

Aanchal Singh

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और झारखंड में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे.इस दौरान पीएम मोदी 14 मई को अपने नामांकन से पहले आज भव्य रोड शो करेंगे.पीएम मोदी के रोड शो के लिए वाराणसी को खूबसूरती के साथ सजाया गया है.काशी नगरी के लोग लगातार तीसरी बार पीएम मोदी को अपने यहां से जिताने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.यही कारण है कि,पीएम मोदी के आज होने वाले रोड शो को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।

Read More: CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.98% पास,लड़कियों ने मारी बाजी

PM मोदी के रोड शो में जुटेंगे सभी दिग्गज

वाराणसी में आज पीएम मोदी रोड शो बीएचयू के सिंह द्वार से लेकर विश्वनाथ धाम तक करेंगे.पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे.यहां से वो लंका सिंह द्वार करीब 5 बजे पहुंचेंगे और पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.पीएम मोदी के इस भव्य रोड शो की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी।

PM मोदी के ऊपर मुस्लिम समाज करेगा पुष्प वर्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की शुरुआत लंका बीएचयू सिंह द्वार से शुरु होकर 6 किमी का रहेगा जिसमें एक लघु भारत की झलक देखने को मिलेगी.पीएम मोदी के रोड शो में यूपी के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीर दिखाई देगी.रोड शो में पीएम मोदी का स्वागत शंखनाद और मंत्रोच्चार से किया जाएगा.इस दौरान मदनपुरा में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्य शहनाई वादन कर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।इसके अलावा सोनारपुरा में वीवी सुंदरम शास्त्री के नेतृत्व में महिलाएं भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगे.इसके अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी रोड शो में पीएम मोदी के ऊपर पुष्प वर्षा करते दिखाई देंगे।

रोड शो को लेकर काशी नगरी में भारी उत्साह

2014,2019 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनावी के रण में उतरे हैं.काशी नगरी के लोगों में भी पीएम मोदी को यहां से जिताने के लिए काफी ज्यादा उत्साह देखा जाता है.जिसका कारण है कि,पीएम मोदी को कई मौकों पर ये कहते सुना गया है कि,मां गंगा ने उन्हें गोद लिया है.2014 के चुनाव में काशी ने उन्हें अपना बना लिया था.अब पीएम मोदी तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं ऐसे में काशी नगरी में लोगों का उत्साह चरम पर है.पीएम मोदी के भव्य रोड शो में उनके चाहने वालों का ये उत्साह देखने लायक होगा।

Read More: ‘RJD-कांग्रेस वालों ने अपने महल बनाने के लिए बिहार में जंगल राज ला दिया’हाजीपुर में बोले PM Modi

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version