Maharashtra की सियासत में फिर होगा उलटफेर! Devendra Fadnavis के लिए अचानक बदले विरोधियों के स्वर

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है, इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Mona Jha
Devendra Fadnavis Political Shift
Devendra Fadnavis Political Shift

 Maharashtra News:महाराष्ट्र की सियासत में क्या एक बार फिर बड़ा उलटफेर होने वाला है? इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार शानदार प्रदर्शन करते हुए देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनाया।चुनाव के नतीजों के बाद कई दिनों तक चली कश्मकश के बाद बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लगाई जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में देवेंद्र फडणवीस की तारीफों के पुल बांधे हैं जिस पर विश्वास करना हर किसी के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

Read more : Mumbai Boat Accident:मुंबई नाव हादसे में 13 की मौत, 99 को बचाया, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

सामना के संपादकीय में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ

सामना के संपादकीय में नए साल के मौके पर देवेंद्र फडणवीस की कार्य प्रणाली की तारीफ में एक लेख लिखा गया है जिसके बाद अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है।सामना में छपे संपादकीय में लिखा है कि,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नए साल की शुरुआत गढ़चिरौली दौरे से की जहां उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाके में कई सारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया शिवसेना को यकीन है देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली में कुछ नया करेंगे।

Read more : Pune में दर्दनाक हादसा.. फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला, दो बच्चों समेत 3 की मौत

सीएम के गढ़चिरौली दौरे की तारीफ में लिखा लेख

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख सामना ने अपने संपादकीय में आगे लिखा,नक्सलवाद भारतीय समाज पर एक कलंक की तरह है जहां गढ़चिरौली में नक्सल की वजह से अबतक साधारण विकास भी नहीं हो सका है गढ़चिरौली में गरीबी की वजह से नक्सलवाद बढ़ा जहां युवा पढ़ने-लिखने के बजाए हाथों में बंदूकें लेकर दहशत फैलाने का काम करते हैं।सामना ने लिखा,हमें उम्मीद है सीएम फडणवीस गढ़चिरौली में कुछ नया करेंगे और आदिवासियों की जिंदगी को बदल देंगे गढ़चिरौली में अगर संविधान का राज आता है तो इसके लिए देवेंद्र फडणवीस बधाई के पात्र हैं।

Read more : मंत्री पद ना मिलने से नाराज Chhagan Bhujbal ने दिखाए सियासी तेवर, CM फडणवीस के साथ की सीक्रेट मीटिंग

सुप्रिया सुले ने भी बदले अपने सुर

वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भी देवेंद्र फडणवीस की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं उन्होंने कहा,शिवसेना हमेशा अच्छे कार्यों की पहल और उसकी सराहना करती है।हमने पीएम मोदी की बहुत आलोचना की है लेकिन जब वह कुछ अच्छा करते हैं तो हम उसकी सराहना भी करते हैं अगर गढ़चिरौली जैसे जिले का विकास होता है तो यह पूरे राज्य के लिए अच्छा है क्योंकि आजतक गढ़चिरौली में कोई उद्योग आता है तो वहां लोग उद्योगपति से जबरन वसूली के बारे में सोचते हैं लेकिन अब लगता है चीजें बदल रही हैं और इसकी हम सराहना करते हैं।शिवसेना के अलावा एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी अपने सुर देवेंद्र फडणवीस के लिए बद दिए हैं सुप्रिया सुले ने कहा देवेंद्र फडणवीस बेहतर काम कर रहे हैं पहले की परंपरा को निभाते हुए वे अच्छा काम कर रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version