Sidhu Moosewala के घर गूंजेगी किलकारी, माता चरण कौर अगले महिने देंगी बच्चे को जन्म

Mona Jha

Sidhu Moosewala Mother Pregnant:पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​​​सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू एक बार फिर से पिता बने वाले है, सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की मां यानी की चरण कौर अगले महीने एक बच्चे को जन्म देने वाली। और उनके घर खुशियां आने वाली हैं। यही वजह है कि वह पिछले कई महीनों से कम ही बाहर निकलते हैं और हर रविवार को अपने बेटे के फैन्स से भी नहीं मिल रहे हैं। इस बात की जानकारी दिवंगत सिंगर के पिता ने दी है।

Read more : BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा…भारत भी छोड़ेंगे..

क्या पिता बनेंगे सिद्धू मूसेवाला के ‘बापू’

दरअसल सिद्धू मूसेवाला को मानसा के पास जवाहरके गांव में अंधाधुंध गोलीबारी कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वहीं वो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी हत्या के बाद उसके बुजुर्ग माता-पिता का कोई सहारा नहीं रह गया।जिस वजह से उनकी मां चरण कौर आई.वी.एफ. के माध्यम से गर्भवती हो गई जब मीडिया ने गायक के चाचा चमकौर सिंह सिद्धू से संपर्क किया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि हमारे आंगन में नई जिंदगी आ रही है।

Read more : अवैध संबंधों के शक में गर्भवती पत्नी व भाई को मारी गोली

सिद्धू मूसेवाला के पिता लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है!

वहीं इसको लेकर अभी तक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता की तरफ से कोई अधिकारियक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन, लगभग छह महीने से चरण कौर ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना रखी है, इस बीच अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं!।

Read more : दिलचस्प हुआ UP की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव,सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

क्या है IVF?

IVF को पहले टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम से जाना जाता था। वहीं इस प्रक्रिया का प्रयोग सबसे पहले इंग्लैंड में 1978 में किया गया था। इस ट्रीटमेंट में महिला के अंडों और पुरूष के शुक्राणुओं को मिलाया जाता है। जब इसके संयोजन से भ्रूण बन जाता है, तब उसे वापस महिला के गर्भ में रख दिया जाता है। कहने को यह प्रक्रिया काफी जटिल और महंगी है, लेकिन यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए वरदान है, जो कई सालों से गर्भधारण की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version