Anant और Radhikaके Pre-Wedding में ये सेलेब्स बांधेंगे समा

Aanchal Singh

Anant Ambani and Radhika Merchant: अमीर शख्सियत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस समय खूब सुर्खियों में है. गुजरात स्थित जामनगर में 1 से 3 मार्च तक सितारों की महफिल देखने को मिलेगी. इसमें दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी. अनंत और राधिका की शादी का कार्ड भी रिवील हो गया है.

Read More: ED के 7वें समन पर भी नहीं पेश होंगे सीएम Kejriwal..AAP ने कहा, ED कोर्ट के फैसले का इंतजार करे

थीम बेस्ड फंक्शन का आयोजन

बता दे कि 1 से 3 मार्च तक कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी.जिसके लिए अलग-अलग थीम रखी गई है. तीन दिन होने वाले फंक्शन की डिटेल शेयर की है. जिसमें 1 मार्च का इवेंट है ‘अन ईवनिंग इन एवरलैंड’. इस फंक्शन का ड्रेस कोड इलीगेंट कॉकटेल है. इस मैजिकल वर्ल्ड में म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल सरप्राइज से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे.

मेहमानों का पहले से बताई गई थीम

वहीं दूसरे दिन यानी कि 2 मार्च को थीम वाइल्ड लाइफ है. इस दिन की थीम है ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड. यहां मेहमानों को वंतारा रेस्कयू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में यूनीक एक्सपीरियंस मिलेगा. इस दिन का फंक्शन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. ड्रेस कोड होगा- जंगल फीवर. मेहमानों को कंफर्टेबल फुटवियर पहनने को कहा गया है.इसके अलावा तीसरे दिन मेला रखा गया है. गानों और डांस से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे. फंक्शन शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस खूबसूरत कार्निवल के लिए गेस्ट्स का ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस रखा गया है. मेहमानों से डांसिंग शूज पहनने को कहा गया है ताकि वो पार्टी में झूम सकें.

नेचर के बीच में लंच का आयोजन

इसके अलावा तीसरे दिन नेचर के बीच में लंच का आयोजन किया गया है.जो कि सुबह के 11 बजे से दोपहर के 2 बजे चलेगा. इसके लिए ड्रेस कोड कैजुअल चिक है. इसी दिन शाम 6 बजे राधा कृष्ण मंदिर में हस्ताक्षर इवेंट है. यहां प्यार को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस फंक्शन का ड्रेस कोड हैरिटेज इंडियन है.

अब बात करें पार्टा में चार चांद लगाने वाले स्टार्स की तो प्री-वेडिंग फंक्शंस में पॉप स्टार रिहाना, दिलजीत दोसांझ परफॉर्म करेंगे. बिल गेट्स, इवांका ट्रंप जैसे ग्लोबल चेहरे भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग बैश का हिस्सा बनेंगे. पूरा जामनगर 1-3 मार्च तक सेलिब्रेशन में डूबा दिखेगा. अनंत-राधिका की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. कपल को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए फैंस और फैमिली सुपर एक्साइटेड हैं.

Read More: INLD नेता Nafe Singh Rathee की गोली मारकर हत्या,जिंदा बचे ड्राइवर ने सुनाई वारदात की कहानी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version