Shahjahanpur में बंद घर में लाखों की नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Aanchal Singh

Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में थाना जलालाबाद पुलिस ने प्रतापनगर इलाके में स्थित एक घर में हुई लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा किया है।प्रतापनगर स्थित एक मकान में चोरों ने घर में सेंध लगाकर ताला तोड़कर लाखों की कीमत के जेवरात और एक लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर लिया था।इस मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए लाखों के जेवरात और चोरी किए गए एक लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।

Read More: Azamgarh: गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चेकिंग के दौरान एक तस्कर घायल 3 फरार बदमाशों की तलाश जारी

बंद घर में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

दरअसल,थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी भानु प्रताप सिंह ने बीती 16 फरवरी को पुलिस को दी गई एक तहरीर में बताया कि,चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 1 लाख की नकदी समेत लाखों की कीमत के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया।इस संबंध में पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

1 लाख की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया

चोरों की तलाश में बीती रात पुलिस ने ढकिया मंदिर के पास चेकिंग के दौरान प्रतापनगर में रहने वाले रिंकू कनौजिया,मोहित द्विवेदी,राजेश सिंह,दिलीप कुमार उर्फ दिल्ली और रुस्तमपुर के पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए इन लोगों के पास से पुलिस को चोरी किए गए जेवरात जिसमें 3 जोड़ी बिछुआ,8 जोड़ी पायल,3 जोड़ी खडुवा,सोने के टॉप्स,एक जोड़ी कान के झुमके और अन्य कीमती जेवरात बरामद किए हैं साथ ही चोरी किए गए 99 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

वारदात में शामिल 5 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि,भानु प्रताप अपने परिवार समेत रिश्तेदार की शादी में घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गए थे इसकी खबर उन्हें लग चुकी थी।मौके की तलाश में आरोपियों ने घर में ताला लगा देखकर देर रात छत के जरिए घर में प्रवेश किया और कमरे में लाखों की कीमत के जेवरात और नकद एक लाख रुपये चोरी करके फरार हो गए पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Read More: Mahakumbh 2025: महिलाओं की निजता का उल्लंघन! सोशल मीडिया पर बिक रही निजी तस्वीरें और वीडियो?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version