इंडी गठबंधन से नहीं बनी बात! स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर सीट से भरेंगे चुनावी हुंकार

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.देश में 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे जबकि 4 जून को मतगणना होगी.दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी जो 1 जून तक चलेंगे. तारीखों के ऐलान होने के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी करनी शुरु कर दी,चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे. इसी कड़ी में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

read more: TMC के पूर्व सांसद पर ED का शिकंजा! जब्त की करोड़ों की संपत्ति

स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर के चुनाव लड़ने के एलान किया है. वह इंडिया गठबंधन से अलग चुनाव लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की बात नहीं बनी, जिसके कारण वे अब कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने देवरिया लोकसभा सीट से एस.एन. चौहान को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

इंडिया अलायन्स को लेकर क्या बोले मौर्य ?

आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं. इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ.’ पूर्व सपा नेता ने कहा, ‘इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई.’

चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए क्या बोले मौर्य ?

उन्होंने चुनाव लड़ने के एलान करते हुए कहा, ‘अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जायेगा.’ अपने सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने कहा, ‘अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते है या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल (कमेरावादी), पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं.’

read more: UP के मेरठ से आज PM मोदी का चुनावी शंखनाद! मंच पर दिखेगा NDA का कुनबा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version