Jammu Kashmir में 3 दिनों में तीसरा आतंकी हमला,डोडा में सेना के बेस पर अटैक,1 आतंकवादी ढेर

Aanchal Singh

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रियासी हादसे से अभी लोग उभरे नहीं थे एक आतंकवादियों ने एक और हमला कर दिया. मंगलवार को आतंकियों ने डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक आतंकवादी मारा गया है,जबकि आतंकियों की गोलीबारी में एक नागरिक के घायल होने की खबर सामने आई है. इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए है.

Read More: कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी ने अपने समर्थकों से क्‍यों की ये अपील,जानें वजह..

पिछले तीन दिनों में यह तीसरा हमला

बीते कई दिनों से जम्मू कश्मीर में तनाव बढ़ा हुआ है.इससे पहले रियासी और कठुआ में भी आंतकी हमला हुआ था. मंगलवार को हुए हमले की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हमला डोडा जिले के चत्तरगल्ला इलाके में हुआ है. इस इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है तलाशी अभियान जारी है.बता दे कि जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह तीसरा हमला है.

एडीजीपी आनंद जैन ने दी जानकारी

जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने कहा, एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हो गया, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है. ऑपरेशन अभी भी जारी है और सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. डोडा जिले में यह आतंकवादी हमला जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है.

Read More: रोज एक चम्मच गाय का घी गर्म पानी में डालकर पीने से मिलेंगे कई फायदे…जाने इसके बेनिफिट्स

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक, आतंकवादियों ने कठुआ के सैदा सुखल गांव में एक घर पर गोलीबारी की, जो हीरानगर सेक्टर में स्थित है. यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के करीब है. एडीजीपी जम्मू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “सेना और पुलिस के संयुक्त नाके ने डोडा के चत्तरगला इलाके में एक आतंकवादी को घेर लिया है, गोलीबारी जारी है.”

सुरक्षा बलों ने 1 आतंकी को मार गिराया

बताते चले कि सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात से जम्मू डिविजन के अलग-अलग जिलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच दो एनकाउंटर हुए हैं. एक एनकाउंटर जम्मू के सांबा जिले के हीरानगर के सवाल इलाके में मंगलवार रात हुआ, जहां सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. यहां फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी जख्मी हुआ. वही, दूसरा एनकाउंटर जम्मू के डोडा जिले के छत्रकला इलाके में चल रहा है. छत्रकला इलाके में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के एक अस्थायी बेस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद वहां एनकाउंटर शुरू हुआ. बीते तीन दिनों में जम्मू में तीन एनकाउंटर हो चुके हैं.

आतंकियों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की

सूत्रों के मुताबिक जम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैदा गांव में सोमवार शाम करीब 7:55 मिनट पर दो से चार हथियार बंद आतंकी देखें गए थे. दो आतंकियों ने सौदा गांव में एक घर का दरवाजा खटखटाया और उस घर में महिला से पानी मांगा. महिला ने पानी देने से इनकार किया तो दोनों आतंकवादी इस महिला के बगल में रहने वाले ओमकार के घर के गेट पर गए. यहां पहुंचते ही दरवाजे पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में ओंकार की बाजू पर गोली लगी. आतंकियों ने वहां से बाइक पर सवार होकर जा रहे एक दंपत्ति को भी निशाना बनाना चाहा, लेकिन वे बाल-बाल बच गए. आतंकियों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के गांव वालों ने सुरक्षा बलों को सूचना दी. जिसके बाद यहां पुलिस और सुरक्षा बल पहुंची. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

Read More: ‘अगर मेरी बहन वाराणसी से लड़ती तो आज प्रधानमंत्री चुनाव हार जाते’- रायबरेली में बोले राहुल गांधी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version