‘ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन’ विपक्षी दलों के Manifesto पर अनुराग ठाकुर का तंज

Aanchal Singh
anurag thakur

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है,वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला तेज होता जा रहा है. बीते दिनों आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था. जिसको लेकर भाजपा नेता और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया ब्लॉक और उसके सहयोगी दलों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कि ये कैसा गठबंधन है. जहां घोषणा पत्र टुकड़ों में जारी किया जा रहा है. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन है. इस वजह से इनका घोषणा पत्र भी टुकड़ों में आ रहा है.

read more: इमरान के हिंदू प्रेम पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार,कहा- ‘इनका राम-राम ऐसा कि मुंह में राम बगल में छुरी’

घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

दरअसल, अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश के पांढुरना में एक प्रेस वार्ता में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये कैसा गठबंधन हैं, जहां एक महिला मंच से अपनी गारंटी की घोषणा कर देती है. जबकि वह महिला किसी भी पार्टी में किसी पद पर नहीं. फिर ममता बनर्जी अपना घोषणा पत्र ले आतीं हैं और फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपना घोषणा पत्र ले आते हैं. इस सबके बाद कांग्रेस अपने अगल से घोषणा पत्र लाती. अब लालू यादव अपना अलग से घोषणा पत्र लाए हैं. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन है, इसलिए उनका घोषणापत्र भी टुकड़ों में आ रहा है.

हमीरपुर के रण से अनुराग ठाकुर लड़ रहे चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनावी रण में उतारा है. वह 2008 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भाजपा 1998 से हमीरपुर से जीत रही है. अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल जैसे नेता इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं, बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है.

read more: BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची में किया सुधार,एकनाथ शिंदे और अजित पवार का हटाया नाम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version