Shivdeep Lande: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर सियासी सुबुगाहट तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत राज्य के तमाम कद्दावर नेता चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं। इसी बीच बिहार की राजनीति में सिंघम की एंट्री हो गई है। बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Ex IPS Shivdeep Lande) ने सियासी मैदान में कदम रख दिया है। उन्होंने हिंद सेना नाम से राजनीतिक दल का गठन किया है। शिवदीप लांडे ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे?
शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था। वह उस समय पूर्णिया के आईजी के पद पर तैनात थे। इस्तीफा देने के बाद से ही उनके राजनीति में आने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इस साल जनवरी में लंबे समय के बाद राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। बता दें कि शिवदीप लांडे शिवसेना शिंदे गुट के नेता और पुरंदर विधायक विजय शिवतारे (Vijay Shivtare) के दामाद भी हैं।
लांडे बढ़ाएंगे नेताओं की टेंशन?
आपको बता दें कि शिवदीप लांडे शहरी क्षेत्रों में खासकर युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। उन्हें फेसबुक पर 8 साल से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे अक्सर अपराध, भ्रष्टाचार और नशामुक्ति से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाते रहे हैं।
लांडे ने पटना, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। जनता के बीच उनकी छवि एक सच्चे और ईमानदार ऑफिसर की रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिवदीप लांडे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे नेताओं की टेंशन बढ़ा सकते हैं।
तो इसलिए छोड़ी खाकी वर्दी
पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने आज यानी मंगलवार 8 अप्रैल को पटना में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने अपने राजनैतिक निर्णयों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि, “18 साल तक वर्दी में बिहार की सेवा करने के बाद अब मैं जनता के बीच एक नई भूमिका में आना चाहता हूं। हिंद सेना पार्टी बिहार को बदलने और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए काम करेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि, “मैं बिहार की दशा और दिशा में सुधार करना चाहते हैं। इसके लिए मैंने खाकी वर्दी को छोड़ा है।”
ये भी पढ़ें: Waqf Bill Controversy: वक्फ बिल पर जेडीयू में बवाल.. गुलाम गौस ने दी चेतावनी, पार्टी में बढ़ा विरोध
