AI के जरिए हो रहा ये खेल, हैरान करने वाली रिपोर्ट आई सामने..

Aanchal Singh

AI Tools: AI का नाम तो सुना ही होगा ? जिसकी चपेट में देश का हर दूसरा व्यक्ति आ रहा है। कई लोगों ने AI टूल का इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन कया आपको पता है कि इन टूल्स की मदद से कई अच्छे काम किए जाते है, तो वही इन टूल्स की मदद से कई गलत काम भी किए जा रहे है। Deepfake का नाम आजकल बहुत ही ज्यादा चर्चा में चल रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने सभी को सचेत रहने को भी कहा था।

read more: BSP सांसद दानिश अली को झटका,पार्टी गतिविधि के आरोप में दिखाया बाहर का रास्ता

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट आई सामने

आपको बता दे कि AI टूल्स की मदद से हो रहे गलत कामों को रोकने के लिए काफी लंबे समय से चर्चा हो रही है। AI टूल्स के गलत इस्तेमाल को लेकर पर कानून बनाने की बात भी काफी समय चल रही है। जिससे कि इन गलत कामों पर रोक लगाई जा सके। इसी बीच एक ऐसी चौकांने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय में ऐसे ऐप्स और वेबसाइट की संख्या बढ़ी है जो AI का इस्तेमाल कर तस्वीरों और वीडियो से कपडे को हटाते हैं

लिंक्स की संख्या में 2400 प्रतिशत का इज़ाफ़ा

इस रिपोर्ट से लोगों को काफी झटका लगा, लेकिन ये सच है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स और रेड्डिट पर ऐसे लिंक्स की संख्या में इजाफा हुआ है जो यूजर्स को फोटो और वीडियो से कपड़े रिमूव करने की सुविधा देते हैं। विशेषकर ज्यादा सर्विसेस केवल महिलाओं के फोटो पर काम करती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाओं की तस्वीरों को सोशल मीडिया से चुपचाप लिया जाता है और फिर उन्हें अनड्रेस कर शेयर किया जाता है। ऐसे लिंक्स की संख्या में 2400 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है।

read more: नगर निगम ने अवैध पांच बड़े यूनिपोल गिराए

स्कूली बच्चे के लिए चिंता की बात

आजकल के स्कूली बच्चे AI टूल्स का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करते है। लेकिन आपको बता दे कि इस तरह के ऐप्स और वेबसाइट से किसी का भी डीपफेक पोर्नोग्राफी वीडियो बनाया जा सकता है। प्राइवेसी एक्सपर्ट्स एआई तकनीक में प्रगति के कारण डीपफेक पोर्नोग्राफ़ी की बढ़ती पहुंच के बारे में चेतावनी दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन में साइबर सुरक्षा के निदेशक ईवा गैल्परिन ने कहा कि इस तरह के ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल स्कूली बच्चे से लेकर आम लोग हर दिन कर रहे हैं जो चिंता की बात है।

जीत के बाद भी कब करेगी बीजेपी CM के चेहरे का ऐलान ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version