‘यह वही UP है, जहां उपद्रव होते थे, आज उस प्रदेश में उपद्रव नहीं, उत्सव मनाए जा रहे हैं’;CM योगी का विपक्ष को करारा जवाब

Aanchal Singh
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना विकास अभियान के अंतर्गत अयोध्या मंडल के क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया।इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि,पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत और विकास की गति को आगे बढ़ाया है।उत्तर प्रदेश ने इसका अनुसरण करते हुए तेजी के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है।

Read More: Saurabh Murder Case:हत्या के बाद सौरभ का आखिरी वीडियो वायरल,बेटी के जन्मदिन पर मुस्कान संग जमकर किया था डांस

‘हमारा युवा अपना उद्यम लगाने के लिए तैयार हो रहा’

'हमारा युवा अपना उद्यम लगाने के लिए तैयार हो रहा'

सीएम योगी ने कहा, यह वही उत्तर प्रदेश है जहां युवा पहले अपनी पहचान छिपाता था।आज वही युवा अपना उद्यम स्थापित कर रहा है।इसके साथ उन्होंने कहा,यह वही उत्तर प्रदेश है जहां उद्यम नहीं लगते थे आज नये उद्यम भी लग रहे हैं और हमारा युवा भी अपना उद्यम लगाने के लिए तैयार हो रहा है।पहले इस प्रदेश में उपद्रव होते थे आज प्रदेश में उत्सव मनाया जा रहा है।

आस्था भी आजीविका का माध्यम बन सकती है-CM योगी

आस्था भी आजीविका का माध्यम बन सकती है-CM योगी

अयोध्या में क्रेडिट कैंप के शुभारंभ मौके पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा,आस्था भी आजीविका का माध्यम बन सकती है।संस्कृति का पर्व भी रोजगार का पर्व बन सकता है।यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से आज यह सपना साकार हुआ है और संस्कृति भी समृद्धि का आधार बन सकती है।सीएम योगी ने कहा,प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी का यह विजन आज जमीनी धरातल पर हम सबको देखने को मिला है।आज हजारो की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से अयोध्या में दर्शन करने के लिए आते हैं इसके साथ ही साथ यह आजीविका का भी माध्यम बन रहा है।

सभी बैरियर हटाए गए जो उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक थे-CM योगी

सभी बैरियर हटाए गए जो उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक थे-CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,विगत 8 वर्षों में वे सभी बैरियर हटाए गए है जो उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक थे आज उत्तर प्रदेश का युवा नौकरी प्राप्त कर रहा है,स्वरोजगार के साथ जुड़ रहा है,उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहे हैं, विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। विकास और विरासत को जोड़ करके नये भारत का नया उत्तर प्रदेश अपने अन्न दाता किसानों के लिए, अपनी मातृ शक्ति के स्वावलंबन के लिए, युवाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।सीएम योगी ने कहा,पहले सरकारी नौकरी आने पर एक परिवार विशेष के लोग वसूली के लिए निकल पड़ते थे। अभी 60 हजार 200 नई पुलिस भर्ती को हम लोगों ने सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया है जिसमें नव जवानों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हम लोगों ने हिस्सा बनाया है।

Read More: UP Board Exam 2025: साल्वर गैंग की साजिश का खुलासा, शिक्षकों का बहिष्कार आंदोलन की चेतावनी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version