Sonia Gandhi के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये महंत…

Mona Jha

UP News: परमहंस आचार्य अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें ने ऐलान किया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली से सोनिया गाँधी के विरुद्ध लड़ेंगे।दरअसल अयोध्या से वाराणसी जाते हुए सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बाईपास तिराहे पर थोड़ी देर के लिए रुके परमहंस आचार्य का भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम की जयकारा के साथ उनका स्वागत किया।

इस दैरान उन्होनें कहा कि -” कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए वह कांग्रेस की सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने आगे कहा कि – “समाजवादी पार्टी पागल हो गई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर की गई टिप्पणी को बताया अशोभनीय एवं निंदनीय, यह सपा के विनाश का समय है कहते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।”

Read more : Porn देखकर सगे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म,फिर गला दबाकर की हत्या..

‘अयोध्या के बाद काशी का विवाद होगा खत्म’

आपको बता दें कि इस दौरान महंत ने ये भी कहा कि- ” अयोध्या का विवाद खत्म हो गया है, अब काशी का विवाद खत्म करने के वाराणसी जा रहा हूँ , अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन करने आईं श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी की दो याचिकाकर्ता सीता साहू व मंजू व्यास जी के साथ वाराणसी जा रहा हूँ, बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने, रात्रि विश्राम के उपरांत कल प्रयागराज के लिए होंगे रवाना,

इस दौरान मीडिया से बातचीत में ज्ञानव्यापी श्रृंगारगौरी पर भी कहा कि -” हम सब अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला का दर्शन कर वाराणसी लौट रहे हैं क्योंकि काशी में 31 वर्षों से व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ बन्द था जो शुरू हो गया हम लोगों ने माना था कि हम लोग हवन यज्ञ करवायेंगे और गुरु जी आचार्य परमहंस जी के द्वारा हम लोगों ने हवन यज्ञ करवाया क्योंकि हम लोगों को बड़ी जीत मिली है।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version