S Sreesanth and Gautam Gambhir Fight: देश के अलग-अलग शहरो में लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 खेला जा रहा है, जिसमें क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा चुके क्रिकेटर्स खेल रहे है। इस लीग का हिस्सा सिर्फ वो ही खिलाड़ी है, जो कि रिटायर्ड हो चुके है। टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर भी भी लीग का हिस्सा है। जिसमें वे इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे है। कप्तानी के साथ खेल मैदान में नोक झोंक के लिए भी गौतम गंभीर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते है।
read more: धोखाधड़ी में आगे 17 Apps बने यूज़र्स के लिए ख़तरनाक Playstore ने किया डिलीट…
खिलाड़ियों और अंपायर ने झगड़ा शांत कराया

हाल ही में गौतम गंभीर ने इंडियन टीम के ही पूर्व क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत से नोक झोंक कर ली। ये नोक झोंक तब हुई जब इंडियन कैपिटल्स की पारी का दूसरे ओवर चल रहा था। दूसरा ओवर श्रीसंत डालने आए। उनके ओवर की पहली गेंद पर गंभीर ने छक्का, जबकि दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। जिसके बाद अगली गेंद श्रीसंत ने डॉट डाली। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ नोक-झोक हुई। लेकिन टीम के खिलाड़ियों और अंपायर ने मिलकर दोनों के बीच का झगड़ा शांत कराया।
श्रीसंत ने एक वीडियो जारी किया
गौतम गंभीर आए दिन नोक झोंक को लेकर चर्चा में रहते है। श्रीसंत ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जो उन्हें बतौर सीनियर खिलाड़ी नहीं कहना चाहिए था। बता दे कि श्रीसंत ने इस वीडियो में गौतम को ‘मिस्टर फाइटर’ कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर कभी भी किसी से भी लड़ जाते है।
देेखें वीडियों:
गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली
आपको बता दे कि मैच होने के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि, “मिस्टर फाइटर (गौतम गंभीर का नाम लिए बिना संबोधन) के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था. वह हमेशा अपने सभी कलीग के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी कारण के… वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं। आज बिल्कुल वैसा ही हुआ। वो बार बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।”
read more: दबंगो ने ट्रक ड्राइवर के साथ की मार- पीट, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
श्रीसंत ने अपने वीडियो में कहा

श्रीसंत ने गौतम गंभीर से हुई नोक झोंक के बारे में बोलते हुए कहा कि वे जल्द ही गौतम गंभीर द्वारा कही गई बातों को सार्वजनिक करेंगे। श्रीसंत ने अपने वीडियो में आगे कहा “यहां मेरी कोई गलती नहीं है। मैं पूरी स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं। मिस्टर गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल जाएगा। उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए और जो बातें उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर लाइव कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है। मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है। मैंने वह लड़ाई आपके सभी समर्थन से लड़ी। अब लोग बिना किसी कारण के मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कही जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं।” श्रीसंत ने आगे कहा, ”मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा था”।
देखें वीडियों:
6… 4… Showdown! Watch till the end for Gambhir 👀 Sreesanth.
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 pic.twitter.com/SDaIw1LXZP


